हादसे में मौत मामले की जांच करने कैमूर पहुंची यूपी पुलिस वाराणसी थाना क्षेत्र के रोहनिया मोड़ पर बेतरी के एक व्यक्ति की पिकअप के धक्के से हुई थी मौत प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)15 नवंबर को भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी के एक पिकअप के धक्के से वाराणसी के रोहनिया में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस मौत के मामले की जांच करने रविवार को रोहनिया थाने की पुलिस कैमूर पहुंची. नगर थाना पहुंचने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष को जानकारी देने के बाद यूपी पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए बेतरी गांव निकल गयी.गौरतलब है कि 15 नवंबर को बेतरी के महेंद्र साह के पिकअप से बनारस के रोहनिया मोड़ के पास मोहन सराय निवासी युवक विनोद कुमार उपाध्याय की मौत हो गयी थी. यह मामला रोहनिया थाने में दर्ज हुआ था. इसी मामले की जांच को लेकर रोहनिया थाने के एसआइ लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, एसआइ ब्रजेश सिंह व कांस्टेबल योगेश चौधरी बेतरी गांव के महेंद्र साह के यहां दबिश दी. फोटो:-़़ 11 मामले की जांच करने नगर थाने में पहुंची यूपी पुलिस मारपीट का आरोपित गिरफ्तारभभुआ (सदर). मारपीट के आरोप में फरार चल रहे एक वारंटी को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि वारंटी झब्बू विंद पर अपनी भाभी के साथ मारपीट करने के आरोप के चलते कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत था.
हादसे में मौत मामले की जांच करने कैमूर पहुंची यूपी पुलिस
हादसे में मौत मामले की जांच करने कैमूर पहुंची यूपी पुलिस वाराणसी थाना क्षेत्र के रोहनिया मोड़ पर बेतरी के एक व्यक्ति की पिकअप के धक्के से हुई थी मौत प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)15 नवंबर को भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी के एक पिकअप के धक्के से वाराणसी के रोहनिया में एक व्यक्ति की मौत हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement