28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते मौसम से लोग परेशान, फसलों पर भी आफत

बदलते मौसम से लोग परेशान, फसलों पर भी आफत हॉट विंटर. सर्दियों में भी छूट रहे पसीने, रात में सर्दी, तो दिन में गरमी अहसासबच्चों के बीमार होने का खतरा भी बढ़ाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)मौसम में रोजाना हो रहे उतार-चढ़ाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना बदल रहा मौसम का मिजाज […]

बदलते मौसम से लोग परेशान, फसलों पर भी आफत हॉट विंटर. सर्दियों में भी छूट रहे पसीने, रात में सर्दी, तो दिन में गरमी अहसासबच्चों के बीमार होने का खतरा भी बढ़ाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)मौसम में रोजाना हो रहे उतार-चढ़ाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना बदल रहा मौसम का मिजाज लोगों की समझ से परे है. मौसम के बदलते मिजाज से बड़े-बूढों से लेकर बच्चे तक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. खरीफ फसलों पर भी इसकी मार पड़ रही है. मौसम के चलते लोग खास कर छोटे बच्चे सर्दी, खांसी व बुखार जैसी बीमारियों से घिर गये हैं. सर्दी व गर्मी से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. मौसम के इस उतार-चढ़ाव से किसानों को एक बार फिर उनके मन में शंका घर कर गयी है कि कहीं रबी फसल पर मौसम की मार न पड़ जाये.पल-पल बदल रहा मौसम मौसम का बदलता मिजाज समझ से परे है. इन दिनों जहां कड़कड़ाती ठंड का दौर चलना चाहिए था, वहां दोपहर की तीखी धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है. केवल सुबह व शाम का माहौल ही थोड़ी ठंडक का अहसास करा रहा है. कुछ दिनों पहले ठंड अपने चरम पर थी. मौसम में हो रहे इस परिवर्तन के चलते बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या भी निजी क्लिनिकों से लेकर सरकारी अस्पतालों में बढ रही है. दिसंबर के प्रारंभ में कुछ दिनों तक ठंड नहीं पड़ी, लेकिन अंतिम दिनों में ठंड ने अपना मिजाज कुछ परिवर्तित किया और गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को कराया. कुछ दिनों में ही मौसम ने फिर करवट ली और अब दोपहर के समय गर्मी का दौर चलने लगा है. शनिवार को पुन: मौसम के रूख में परिवर्तन हुआ है और दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के तेज चलने से ठंड का असर बढ़ने की ओर है. अस्पताल में बढ़े मरीज बदलते मौसम के चलते इन दिनों मौसमी बीमारी से ग्रस्त होनेवाले मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. खास कर बच्चे इन दिनों सर्दी,खांसी, बुखार व बदन दर्द की शिकायत से पीड़ित हैं. शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए अपने बच्चे को लेकर आयीं अखलासपुर की सीता देवी व रूख्साना ने बताया कि उनके बच्चे स्वस्थ्य थे. मौसम बदलते ही सुबह बुखार और सर्दी के चलते बीमार पड़ गये. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ कन्हाई महतो बताते हैं कि सुबह सर्दी होने से बच्चों के बीमार होने का खतरा अधिक रहता है, क्योंकि सुबह सर्दी होने से बच्चे पूरी तरह से कपड़े पहन कर स्कूल के लिए निकलते हैं लेकिन दोपहर होते-होते उनके शरीर से तीखी हो रही धूप के चलते उनके शरीर से पसीने निकलते हैं जो कि बीमारी को दावत देते हैं.खानपान पर असर, तो धंधे में भी मंदी तापमान में कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का असर लोगों के खानपान और धंधे पर भी पड़ रहा है. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते गरम कपड़ों व गरम खाद्य पेय पदार्थों का धंधा भी थोड़ा धीमा हो गया है. हालांकि अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गयी है, लेकिन इस माह में अधिकतम तापमान और कम होने चाहिए थे. मौसम के इस बदलाव के चलते इसका असर लोगों के खान पान पर भी पड़ रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ जितेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस मौसम में लोगों की पाचन क्रिया काफी संवेदनशील हो जाती है. इसके चलते लोग भोजन तो कर लेते हैं, लेकिन उस भोजन को पचने में समय लगता है. फोटो:-12.मरीजों कि उमड़ी भी़ड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें