14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख की सड़क, दो वर्षों की उम्र, चार इंच चौड़ी दरार

चार लाख की सड़क, दो वर्षों की उम्र, चार इंच चौड़ी दरार हाल दादर गांव की मुख्य सड़क का चार लाख 96 हजार की लागत से हुई थी ढलाई प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) प्रखंड की दादर पंचायत से मोहनिया-पटना मुख्य रोड को जानेवाली पीसीसी सड़क बनने के करीब दो वर्ष बाद ही टूट गयी है. इसमें […]

चार लाख की सड़क, दो वर्षों की उम्र, चार इंच चौड़ी दरार हाल दादर गांव की मुख्य सड़क का चार लाख 96 हजार की लागत से हुई थी ढलाई प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) प्रखंड की दादर पंचायत से मोहनिया-पटना मुख्य रोड को जानेवाली पीसीसी सड़क बनने के करीब दो वर्ष बाद ही टूट गयी है. इसमें चार इंच चौड़ी दरार उभर गयी है. इस पीसीसी सड़क के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. आलम यह है कि इस रोड से गांव के बहुत कम ही ग्रामीणों लोगों का आना-जाना होता है. रात के समय इससे होकर गुजरना और भी मुश्किल हो जाता है. सड़क में फटी दरार सांप व बिच्छुओं का बसेरा बन चुका है. कितनी लागत से बनी थी सड़क इस पीसीसी सड़क का निर्माण वर्ष 2013 के अंत में कराया गया था. इसकी योजना संख्या 3/2013 है. इसे बनाने में चार लाख 96 हजार रुपये खर्च किये जाने की बात सामने आ रही है. करीब सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराने में इतनी राशि को यदि खर्च किया गया, पर सड़क की दुर्दशा हो गयी है. अब इसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. इस सड़क के निर्माण में आयी खामियों के लिए मुखिया के पति पूर्व जिला पार्षद सदस्य को जिम्मेवार मानते हैं. उनकी मानें तो यह पीसीसी सड़क पूर्व पार्षद गीता शमशेर के फंड से बनवायी गयी थी. हालांकि उस समय मुखिया देवंता देवी ही थी. सरकारी सूत्रों की मानें तो इस पीसीसी का निर्माण मुखिया द्वारा कराया गया है. हालांकि निर्माण जिसके भी कार्यकाल या फंड से हुआ है, यह तो सड़क पर फटी दरार खुद बयां कर रही है कि इसके निर्माण में मानक के अनुरूप कितना कार्य किया गया है. इस सड़क से कोई चारपहिया वाहन तक नहीं गुजरता, क्योंकि आगे जाकर गली सकरी हो गयी है. बिना किसी लोडेड वाहन के आवागमन के बाद भी इस सड़क पर इतनी चौड़ी व लंबी दरार का फटना बड़े पैमाने पर बरती गयी अनियमितता का गवाह है. क्या कहते हैं मुखिया के पति मुखिया के पति संजय पासी ने बताया कि इस सड़क की ढलाई पूर्व पार्षद गीता शमशेर द्वारा कराया गया है. उनके परिजन पिछले 15 वर्ष से इस पंचायत का मुखिया के रूप में प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. फोटो:-1. दादर गांव में बने पीसीसी सड़क में फटी दरार बनारस में पढ़ रहा भोखरी का युवक सड़क दुर्घटना में घायल मोहनिया(सदर). थाना क्षेत्र के भोखरी गांव के निवासी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष शत्रुंजय कुमार उर्फ छोटन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसारवर्ग ग्यारहवीं का छात्र हैं. वह बनारस में रह कर पढ़ाई कर रहा थे. वह कोचिंग से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था. तभी डाफी के समीप तेज गति से आ रहे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें