Advertisement
निजी जमीन का मिलेगा मुआवजा
– जनवरी के अंतिम सप्ताह में बड़ौरा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे डीएम भभुआ (नगर) : शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम बड़ौरा में विभिन्न विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. डीएम ने सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों […]
– जनवरी के अंतिम सप्ताह में बड़ौरा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे डीएम
भभुआ (नगर) : शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम बड़ौरा में विभिन्न विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. डीएम ने सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं.
बैठक में बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अभी पूरी तरह से पंचायत के सभी गांवों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त पंचायत के हर घर में बिजली कनेक्शन और सभी गांवों में ट्रांसफॉर्मर लगाने के साथ बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करायी जाये. साथ ही गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा किया जाये.
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रामगढ-बड़ौरा रोड के आसपास कुछ लोगों की निजी जमीन होने की बात बतायी गयी. इस मामले में डीएम ने कहा कि उक्त लोगों को चिह्नित कर मुवाजा देने की कार्रवाई करे. डीएम ने बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चल रही सभी योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर जिले की वेबसाइट पर अपलोड करें.
इस संबंध में अगर कोई परेशानी हो रही है, तो जिला आइटी मैनेजर से संपर्क करें. डीएम ने बैठक में बड़ौरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्र आदि में चल रही कार्य प्रगति और अन्य आवश्यकताओं की भी समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त पंचायत में पूरे हुए कार्यों की समीक्षा दोबारा इसी माह के अंतिम सप्ताह में बड़ौरा में ही एक बैठक कर की जायेगी.
इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम दीलिप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement