– दो लाख 70 हजार का लगाया जुर्माना
कुदरा (कैमूर) : एनएच दो पर गुरुवार की रात परिवहन विभाग व कुदरा थाना के संयुक्त छापेमारी में बालू लदे नौ ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ थाने लाया गया. इसमें ओवरलोड के कारण प्रति ट्रक 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए एमवीआइ राकेश रंजन ने बताया की ओवरलोड के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई की गयी है. इसमें करीब दो लाख 70 हजार का जुर्माना लगाया गया है. आगे भी अभियान जारी रहेगा. गौरतलब है कि थाने के सामने ही जब्त वाहनों को रखा गया है. इससे लेन की सड़क वन वे हो गयी है. दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है.