भभुआ (सदर) : शहर में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. प्रशासनिक अक्षमता व वाहनचालकों की मनमानी से फिलहाल शहर नरक में तब्दील हो चुका है. इसलिए अगर आप शहर की सड़कों से होकर कहीं जाते हैं या फिर छोटे बच्चों को पैदल या साइकिल से स्कूल भेज रहे हैं तो सचेत रहे, क्योंकि सड़कों पर अतिक्रमण और ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था से दो-चार होना पड़ सकता है या फिर कोई बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
प्रशासनिक उदासीनता से शहरी व्यवस्था ध्वस्त : प्रशासनिक उदासीनता व नगर पर्षद की अक्षमता के चलते शहर की विधि व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. लोग नारकीय व्यवस्था से कराह रहे हैं. मगर, उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. शहर में सड़कों पर अतिक्रमणकारियों व अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था से आम के साथ खास लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के एकता चौक, पटेल चौक, सदर अस्पताल, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल, जेपी चौक व वन विभाग रोड सहित अन्य स्थानों पर करीब यही नजारा है. यहां की सड़कों से आप संभल कर न निकले तो किसी भी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता.