रामपुर… प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने से मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. रात में हल्की सर्दी और दिन में बढ़ती गर्मी से लोगों के अस्वस्थ होने का सिलसिला तेज हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार को प्रभारी डॉ रमेश कुमार ने बताता बदलते मौसम के कारण लोगों को वायरल फीवर, एलर्जी, डायबिटीज, मिजाज में थकान से लेकर बुखार, खांसी जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. ऐसे में प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी चिकित्सकों की कमी से थकान महसूस कर रहा है. इधर, मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने से प्रतिदिन औसतन करीब 250 नये मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. इधर, सीएचसी में चिकित्सकों की कमी और बदहाली का खामियाजा प्रखंड के दूरदराज के गांवों से आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, मात्र तीन डॉक्टर के सहारे अस्पताल चल रहा है. यहां प्रभारी डॉ रमेश कुमार पीएचसी में छह दिन 24 घंटे ड्यूटी करते हैं. एक दिन रात रोस्टर के अनुसार डॉ चंदन, वहीं, डॉ नीरज कुमार सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व बुधवार ओपीडी करते हैं. दूसरा डॉ अनिल कुमार दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को ओपीडी करते है. जबकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपना दंत चिकित्सक व महिला डॉक्टर नहीं है. महिलाओं को डिलेवरी भी एएनएम के सहारे करायी जाती है. जबकि, इलाज कराने आयी महिलाएं लेडीज डॉक्टर नहीं होने से पुरुष चिकित्सक को अपनी मजबूरी बताने में असमर्थ रहती हैं, जिससे महिलाओं का समुचित इलाज नहीं हो पाता है. ..सीएचसी में महिला चिकित्सक के अभाव में महिलाओं को हो रही दिक्कत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

