भभुआ : अधौरा प्रखंड की आथन पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक प्रकश भूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा बीडीओ अधौरा द्वारा जिला प्रशासन से की गयी है. आवास सहायक द्वारा आवास का निर्माण करा चुके लाभुक का जियो टैग नहीं करने के कारण लाभुक को अगले किस्त का भुगतान नहीं किया जा पा रहा है.
Advertisement
आवास सहायक के खिलाफ बीडीओ ने की कार्रवाई की अनुशंसा
भभुआ : अधौरा प्रखंड की आथन पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक प्रकश भूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा बीडीओ अधौरा द्वारा जिला प्रशासन से की गयी है. आवास सहायक द्वारा आवास का निर्माण करा चुके लाभुक का जियो टैग नहीं करने के कारण लाभुक को अगले किस्त का भुगतान नहीं किया जा पा रहा […]
जानकारी के अनुसार, इस मामले में ग्राम पंचायत आथन की रीना देवी पति बेचन सिंह द्वारा अधौरा बीडीओ के यहां पूर्व में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि वर्ष 2016-17 में उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास योजना का लाभ दिया गया था. इस आलोक में उसे प्रथम किस्त के रूप में 55 हजार रुपये प्राप्त हुए थे.
उक्त राशि से उसने आवास योजना का कार्य पिलिंथ तक करा भी लिया. लेकिन, उसके आवास का जियो टैग नहीं किया जा रहा है. इससे उसे अगली किस्त नहीं मिल पा रही है. ग्रामीण की शिकायत पर उक्त मामले का स्थलीय जांच बीडीओ के निर्देश पर आवास पर्यवेक्षक द्वारा की गयी. इसमें आवेदिका का कथन सत्य पाया गया था.
इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अधौरा द्वारा उक्त मामले में ग्रामीण आवास सहायक से जवाब तलब करते हुए आवेदिका के आवास का जियो टैग करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद अब बीडीओ द्वारा जिला प्रशासन को लिखे पत्र में कहा गया है कि आवास सहायक को निर्देशित किये जाने के बाद भी इनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है.
इससे आथन पंचायत में जियो टैग नहीं करने के कारण दर्जनों शिकायत प्रखंड कार्यालय को प्राप्त हैं. यह इनके मनमाने पर और सरकार की योजना को विफल बनाने की मंशा दर्शाता है. इसे देखते हुए इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement