18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार या पार्टी काम करेगी, तो निश्चित ही जनता भी रखेगी सिर आंखों पर

भभुआ सदर : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तीसरी बार जीत की गूंज कैमूर तक में सुनाई दी है और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के प्रचंड जीत पर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. लेकिन, अधिकतर लोगों ने माना कि अब राज्य हो या केंद्र जो सरकारें या पार्टियां जनता के मुद्दों पर […]

भभुआ सदर : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तीसरी बार जीत की गूंज कैमूर तक में सुनाई दी है और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के प्रचंड जीत पर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. लेकिन, अधिकतर लोगों ने माना कि अब राज्य हो या केंद्र जो सरकारें या पार्टियां जनता के मुद्दों पर काम करेगी, उसकी जीत तय है.

लोगों का कहना था कि केजरीवाल के काम और उनके वादों पर विश्वास करके ही वहां की जनता ने भाजपा और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को नकार दिया और अपने वोट से तीसरी बार दिल्ली की गद्दी आम आदमी पार्टी को सौंप दी.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रचंड जीत पर जिले कुछ लोगों ने इसे सच्चाई की भी जीत माना, तो किसी ने एनआरसी, शाहीनबाग धारा 370 आदि जैसे ज्वलंत मुद्दे उठाने को लेकर भाजपा की हार बताया. वैसे भी बीते एक साल से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने पक्ष में माहौल बनाने के लिए हमेशा ही स्थानीय मुद्दों पर जोर दिया.
चाहे बात बिजली की हो या पानी की. इन्हें बार-बार मुद्दा बनाया गया. जिले के राजनीतिक विश्लेसकों की माने तो आम आदमी पार्टी शुरू से जानती थी कि बिजली और पानी जैसे मुद्दे हर आदमी को प्रभावित करते हैं.
ऐसे में इसका असर वोट पर भी दिखेगा. इन सबके बीच दिल्ली सरकार के स्कूलों की बेहतर होती स्थिति को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. स्कूलों की हालत को बेहतर कर आम आदमी पार्टी ने अपनी मंशा को जाहिर कर दिया था कि वह दिल्ली के हर तबके के लोगों के बारे में सोचती है.
जनता अब इतनी समझदार हो गयी है कि केंद्र हो या राज्य जो काम करेगा, चुनाव में जीत उसी को मिलेगी. बिहार में भी नीतीश की सरकार बेहतर काम कर रही है, तो इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की ही जीत होगी. अब केवल काम करके लिए जनता से वोट लिया जा सकता है.
राजेश कुमार, व्यवसायी
दिल्ली में सच्चाई की जीत हुई है. दिल्ली चुनाव में आप की जीत ने एक अच्छा मैसेज दिया है कि ईमानदारी से काम करनेवाले को जनता जरूर मौका देती है. केजरीवाल ने नफरत व द्वेष की राजनीति छोड़ बिजली, पानी मुफ्त देने के साथ मुहल्ला क्लिनिक खोल कर जनता का विश्वास जीता, तब जाकर उन्हें चुनाव में जीत मिली है.
डॉ जाकिर हुसैन, डेंटिस्ट
विगत पांच वर्षों में आम आदमी पार्टी ने अच्छा काम किया. इसके चलते उन्हें जीत मिली. भाजपा एनआरसी सहित अन्य मुद्दों के चलते पीछे रह गयी. भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनाव में भरपूर मेहनत किया था. लेकिन, दिल्ली की जनता ने काम के चलते इस बार भी केजरीवाल को चुना है.
कृष्ण मोहन सिंह, प्रोफेसर एसएस महिला कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें