भभुआ कार्यालय : जिस पॉस मशीन के जरिये राशन की चोरी व कालाबाजारी पर विभाग रोक लगाना चाहती थी. वहीं पॉस मशीन आज विभाग, डीलर व लाभुकों के लिए एक मुसीबत बन गयी है. पॉस मशीन के काम नहीं करने के कारण दिसंबर माह में 20 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक महज तीन प्रतिशत लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जा सका है.
Advertisement
पॉस मशीन के काम नहीं करने से मात्र 3% लाभुकों को ही मिला राशन
भभुआ कार्यालय : जिस पॉस मशीन के जरिये राशन की चोरी व कालाबाजारी पर विभाग रोक लगाना चाहती थी. वहीं पॉस मशीन आज विभाग, डीलर व लाभुकों के लिए एक मुसीबत बन गयी है. पॉस मशीन के काम नहीं करने के कारण दिसंबर माह में 20 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक महज तीन […]
वहीं, डीलर द्वारा महज 50 प्रतिशत ही अब तक राशन का उठाव किया गया है. ऐसे में एक तरफ जहां राशन नहीं मिलने से डीलर के खिलाफ लाभुक आक्रोशित हैं, तो दूसरी तरफ विभाग द्वारा बगैर पॉस मशीन के राशन दिये जाने पर रोक लगाये जाने से लाचार डीलर जनवरी माह से राशन नहीं उठाव करने का निर्णय ले लिया है.
खास बात यह कि पॉस मशीन पर लाभुक का अंगूठा लगाये जाने के बाद ही उसे राशन देना है. विभाग ने राशन की चोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए यह व्यवस्था शुरू की है. लेकिन, पॉस मशीन ऑनलाइन काम करता है.
नेट या सरवर में प्रॉब्लम होने पर पॉस मशीन काम ही नहीं करता है. जब से पॉस मशीन सिस्टम शुरू हुआ, तब से अक्सर सरवर प्रॉब्लम के कारण काम नहीं करता है. पॉस मशीन काम नहीं करने के कारण पिछले महीने बगैर पॉस मशीन के ही लाभुकों को अनाज वितरित किया गया. लेकिन, इससे नाराज विभाग ने इस महीने बगैर पॉस मशीन के राशन वितरण पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है.
डीलर एसोसिएशन ने बैठक में अनाज नहीं उठाने का लिया निर्णय
भभुआ व्यापार मंडल में गुरुवार को डीलर एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि आगामी जनवरी माह में कोई भी डीलर राशन का उठाव नहीं करेगा. डीलरों का कहना था कि बगैर पॉस मशीन के राशन नहीं देने पर लाभुक झगड़ा करने पर उतारू हो जा रहे हैं.
जबकि, विभाग बगैर पॉस मशीन के राशन देने पर रोक लगा दिया है. ऐसे में जब तक कि विभाग द्वारा कोई स्थायी निदान नहीं निकाला जाता है, तब तक राशन का उठाव नहीं किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता रमजान अंसारी ने की. बैठक में सुरेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह, असलम अंसारी, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
अधौरा में कैसे होगा वितरण
खाद्य व आपूर्ति विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि बगैर पॉस मशीन के किसी भी परिस्थिति में राशन का वितरण नहीं करना है. ऐसे में अधौरा में राशन का वितरण कैसे किया जायेगा. अधौरा के अधिकतर क्षेत्रों में इंटरनेट या मोबाइल काम नहीं करता है और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर पॉस मशीन भी काम नहीं करेगा. ऐसे में अधौरा के लोगों को राशन कैसे मिलेगा, यह बड़ा सवाल बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement