11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक चालक व दुकानदार गिरफ्तार

मोहनिया नगर : ओड़िशा से बहराइच के लिए छड़ लाद कर चला ट्रक मोहनिया के पास से हुए छड़ सहित ट्रक गायब के मामले में ओड़िशा पुलिस व मोहनिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोहनिया के पटना मोड़ के समीप से बरामद कर लिया. साथ ही इस मामले में दो आरोपितों को […]

मोहनिया नगर : ओड़िशा से बहराइच के लिए छड़ लाद कर चला ट्रक मोहनिया के पास से हुए छड़ सहित ट्रक गायब के मामले में ओड़िशा पुलिस व मोहनिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोहनिया के पटना मोड़ के समीप से बरामद कर लिया.

साथ ही इस मामले में दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में ट्रक चालक सुहैल अहमद, छड़ खरीदनेवाला पंकज कुमार सिंह शामिल हैं. वहीं, ट्रक मालिक तनवीर रजा उर्फ सोनू फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बुधवार को मोहनिया थाने में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक सितंबर को ओड़िशा के एक कंपनी (एसएमसी पावर जेनेरेशन लिमिटेड) से विभिन्न साइज का छड़ लादकर एक ट्रक जिसका नंबर बीआर 45 जीए 2013 बहराइच के लिए चला था. जब समय अनुसार बहराइच एक कंपनी में छड़ नहीं पहुंचा तो कंपनी के मालिक दामोदर नाथ द्वारा ट्रक के चालक सुहैल अहमद एवं ट्रक मालिक तनवीर रजा उर्फ सोनू से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा.
तो ट्रक के चालक और मालिक दोनों का नंबर बंद आ रहा था. तब शक होने पर दामोदर नाथ के द्वारा 12 सितंबर को ओड़िशा के धसूड़ा जिला के बाड़माल थाने में चालक यहां मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के तत्काल बाद ही ओड़िशा पुलिस मामले की जांच के लिए कैमूर जिला आये.
क्योंकि ट्रक का चालक सुहैल अहमद एवं मालिक तनवीर रजा उर्फ सोनू दोनों कैमूर जिले के मोहनिया थाना के बरकत नगर के निवासी हैं. ओड़िशा पुलिस रविवार को मोहनिया थाने पहुंची. जहां सहयोग की मांग की. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कैमूर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गयी. इसमें प्रभारी थानाध्यक्ष मोहनिया को आवश्यक निर्देशित किया गया.
तत्पश्चात उक्त टीम द्वारा सर्वप्रथम ट्रक चालक मोहम्मद सुहैल अहमद को गिरफ्तार किया गया. जब कड़ाई से चालक से पूछताछ की गयी तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया एवं उसके निशानदेही पर मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना मोड़ स्थित बाबा इंटरप्राइजेज को छड़ बेचने की बात बतायी.
जहां पुलिस ने बाबा इंटरप्राइजेज में छापेमारी कर छड़ बरामद किया किया. वहीं बाबा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पंकज कुमार सिंह वार्ड नंबर 10 निवासी मोहनिया को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पंकज कुमार सिंह के निशानदेही पर ट्रक नंबर बीआर 45 जीए 2013 को भी वाराणसी में पड़ाव स्थिति एक गैरेज से बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ ओड़िशा से छड़ लाद कर बहराइच के लिए जा रहे ट्रक चालक सुहैल अहमद ने बताया कि मुझे कंपनी के तरफ से 15 हजार रुपये मिले थे़ इसमें मैं किसी तरह ट्रक में तेल भरवाते हुए डेहरी पहुंचा.
जहां ट्रक मालिक तनवीर रजा द्वारा मुझे फोन कर कहा गया कि ट्रक को डेहरी में ही खड़ा कर लो. वही पर ट्रक का टायर बदला जायेगा. साथ ही कहा गया कि मोहनिया चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रहा है. इसलिए मैंने ट्रक को वही खड़ा कर दिया. क्योंकि ट्रक का टायर कई जगह फट चुका था जिसे बदलना जरूरी था.
ट्रक मालिक द्वारा मुझे अपने साथ गाड़ी में बैठा कर मोहनिया ले आये और कहा कि तुम घर जाओ जब कुछ पैसे हो जायेंगे तो ट्रक का टायर बदला तभी गाड़ी आगे जायेगी. ट्रक चालक सुहैल अहमद ने बताया कि ट्रक के इंश्योरेंस के पैसे बाकी थे और टायर भी लगाने में काफी खर्चा था. इसको लेकर ट्रक मालिक के द्वारा छड़ को चोरी से बेच कर ट्रक को छिपा दिया गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel