Advertisement
अधीक्षण अभियंता के घर हुई कुर्की-जब्ती
मोहनिया शहर : स्थानीय थाना के देवरिया गांव में बुधवार को गोपालगंज के बरौली पुलिस एवं मोहनिया थाना के द्वारा संयुक्त रूप से अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद के घर कुर्की जब्ती की गयी. इस दौरान उनके घर में रखे सोफा, तोसक व बरतन सहित अन्य घरेलू सामान को एक पिकअप पर लोड कर थाना लाया […]
मोहनिया शहर : स्थानीय थाना के देवरिया गांव में बुधवार को गोपालगंज के बरौली पुलिस एवं मोहनिया थाना के द्वारा संयुक्त रूप से अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद के घर कुर्की जब्ती की गयी. इस दौरान उनके घर में रखे सोफा, तोसक व बरतन सहित अन्य घरेलू सामान को एक पिकअप पर लोड कर थाना लाया गया. इसकी जब्ती सूची बना कर गोपालगंज पुलिस को दिया गया, जो लेकर गोपालगंज के लिए रवाना हो गये.
गौरतलब है कि गोपालगंज में सिचाई विभाग के ठेकेदार को जिंदा जला कर मारने के मामले में कुल तीन लोगों को आरोपित बनाये गये थे. इस मामले में सिंचाई विभाग गोपालगंज के चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता को आरोपित बनाया गया था. इसमें कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत के बाद कुर्की किया गया. इसमें मोहनिया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद भी आरोपित में शामिल हैं.
ठेकेदार को जिंदा जला कर मारने के चर्चित मामले को लेकर कोर्ट से निर्गत आदेश पर गोपालगंज पुलिस मंगलवार को अभियुक्त बने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद सिंह के पैतृक गांव मोहनिया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में कुर्की के लिए पहुंची थी. लेकिन, सही घर की जानकारी नहीं होने व महिला पुलिस बल का अभाव और महिलाओं के विरोध के कारण नहीं हो सका था. इसके बाद कैमूर पुलिस के साथ गोपालगंज की पुलिस रातभर गांव में ठहरी हुई थी.
इधर, बुधवार को अधीक्षण अभियंता के संपत्ति के सत्यापन व भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस के उपस्थिति में कुर्की के लिए गोपालगंज के बरौली एवं मोहनिया पुलिस पहुंची.
इसके बाद उनके घर व संपत्ति के सत्यापन के बाद बारी बारी से घर में रखे सभी घरेलू सामान में बरतन गैस, चुल्ला, सोफा, तोसक सहित पूरे एक पिकअप सामान को जब्त कर मोहनिया थाना लाया. इसके बाद इसकी रिपोर्ट गोपालगंज से आयी पुलिस को सौंपा गया, जो लेकर वापस गोपालगंज लौट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement