21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन माह की शुरुआत आज से, भोलेनाथ का होगा जयघोष

भभुआ : सावन माह की शुरुआत 17 जुलाई बुधवार यानी आज से हो रही है. शिव आराधना के लिए शुभ माने जाने वाले इस माह में विशेष संयोग इसे खास बना देते है. इस बार सावन मास में सोम प्रदोष, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि का विशेष योग बन रहा है और इस वर्ष के सावन […]

भभुआ : सावन माह की शुरुआत 17 जुलाई बुधवार यानी आज से हो रही है. शिव आराधना के लिए शुभ माने जाने वाले इस माह में विशेष संयोग इसे खास बना देते है. इस बार सावन मास में सोम प्रदोष, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि का विशेष योग बन रहा है और इस वर्ष के सावन मास में भी चार सोमवार हैं और 30 जुलाई को सावन मास की शिवरात्रि मनाई जायेगी. पंद्रह अगस्त को रक्षाबंधन के साथ सावन मास का समापन होगा.

मान्यता है कि देवश्यन के बाद भगवान विष्णु चार माह तक क्षीर सागर में विश्राम करते हैं और सृष्टि की बागडोर भोलेनाथ संभालते है. सावन माह में भगवान शिव प्रकृति के सौंदर्य को निहारते है और विद्यमान रहते है.
यही कारण है कि सावन में भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है. सावन मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. वैसे भी शुक्रवार से चार माह चार दिन के लिए शादियों पर ब्रेक लग गया है और अब 16 नवंबर के बाद फिर से शहनाई बज सकेगी.
इस दौरान भगवान विष्णु क्षीरसागर में विश्राम करेंगे. इन दिनों सिर्फ पूजा, धर्म व कर्मकांड आदि किया जाता है. साधु-संत भी एक ही स्थान पर रुककर तपस्या करते है. आचार्य पंडित कामेश्वर तिवारी ने बताया कि नीच राशि तुला में 17 अक्तूबर से 16 नवंबर तक रहेगा. इस कारण 16 नवंबर तक विवाह का कोई भी मुहूर्त नहीं निकलेगा.
कार्तिक शुक्ल एकादशी सात नवंबर को है. इसके साथ ही भगवान विष्णु जाग जायेंगे. इसके बाद 19 नवंबर से पुनः विवाह मुहूर्त प्रारंभ हो जायेंगे. इधर, आज से शुरू हो रहे सावन महीने के लिये शहर सहित ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिर व देवालय पूरी तरह से सज धजकर तैयार हो गये है. शहर के देवी जी मंदिर, डाकेश्वर महादेव मंदिर आदि जगहों पर बाबा को जल चढ़ाने व पूजा-अर्चना के लिये विशेष ववस्था की जा रही है.
सावन मास को लेकर जिला पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. सावन के पहले दिन से शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास पुलिस सहित अधिकारी तैनात रहेंगे और व्यवस्था पर नजर रखेंगे. टाउन थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम का कहना था कि सावन महीने में सुरक्षा का विशेष व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें