भभुआ : शहर में लाख सख्ती के बाद भी नाबालिग लड़के ई रिक्शा हांकने से बाज नहीं आ रहे है. सोमवार को सदर अस्पताल के सामने एक नाबालिग ई रिक्शा चालक द्वारा अनियंत्रित होते हुए एक छात्रा सहित पांच लोगों को धक्का मार कर जख्मी कर दिया गया. घायलों में छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में दो छात्रा समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी.
Advertisement
सड़क हादसे में सात घायल
भभुआ : शहर में लाख सख्ती के बाद भी नाबालिग लड़के ई रिक्शा हांकने से बाज नहीं आ रहे है. सोमवार को सदर अस्पताल के सामने एक नाबालिग ई रिक्शा चालक द्वारा अनियंत्रित होते हुए एक छात्रा सहित पांच लोगों को धक्का मार कर जख्मी कर दिया गया. घायलों में छात्रा की हालत गंभीर होने […]
घायलों को लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. घायल छात्राओं में सोनहन थाना क्षेत्र के पंछी गांव निवासी हाल मुकाम रामपुर कॉलोनी की राम देवी राम की बेटी अंजू कुमारी और बालाजी की बेटी चांदनी कुमारी है. दोनों छात्राएं शहर के वार्ड संख्या 16 राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में नौवीं की छात्रा है.
विद्यालय से छुट्टी होने के बाद दोनों पैदा नहीं अपने घर रामपुर कॉलोनी जा रही थी. इसी दौरान सदर अस्पताल के सामने एक नाबालिग चला रहा किशोर की रिक्शा अनियंत्रित हो गयी, जिसके बाद वह छात्राओं को टक्कर मारने के बाद तीन अन्य लोगों को भी टक्कर मार दिया. अनियंत्रित ई रिक्शा हो जाने के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गयी.
तब जाकर कई लोग बच सके. घटना के बाद सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. घटना की सूचना पर सदर थाने के एएसआई हरेंद्र पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक ई रिक्शा चालक अपने वाहन लेकर फरार हो चुका था. पुलिस द्वारा घायल छात्राओं का फर्द बयान लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement