28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर दिनदहाड़े पेट्रोलपंप कर्मी से सात लाख 62 हजार रुपये लूटे, हड़कंप

कुदरा : थाना क्षेत्र के खुर्माबाद पुल के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने भभुआ स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक पेट्रोलपंप के कर्मी से सात लाख 62 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद पेट्रोल पंप के […]

कुदरा : थाना क्षेत्र के खुर्माबाद पुल के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने भभुआ स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक पेट्रोलपंप के कर्मी से सात लाख 62 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

घटना की सूचना पर मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के समीप एनएच दो के किनारे लगाये गये सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की. वहीं अपराधियों का शिकार बना युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी कमेंद्र माली बताया जाता है. इस मामले में पीड़ित ने कुदरा थाने में मामले में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, रोहतास के पखनारी के पास स्थित रिलायंस के पेट्रोल पंप से बाइक पर सवार होकर कमेंद्र बैग में सात लाख 62 हजार 550 रुपया लेकर जीटी रोड के रास्ते भभुआ आइसीआइसीआइ बैंक में जमा करने जा रहा था. बाइक सवार कमेंद्र जैसे ही कुदरा के खुरमाबाद पुल के पास पहुंचा कि पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया.
जिसमें एक अपाची बाइक थी तो दूसरा पल्सर बाइक पर कुल पांच अपराधी सवार थे. पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान पहले अपराधियों ने हथियार निकाल फायरिंग की. इसके बाद कनपटी पर हथियार सटा बैग को चाकू से काट दिया और पैसे से भरा बैग ले लिया.
अपराधियों ने कमेंद्र का मोबाइल भी छीन लिया . जब तक इसकी सूचना पुलिस को देता तब तक अपराधी फरार हो गये. वहीं इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी .
सूचना मिलने पर मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और वहां एक राइस मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. साथ ही कुदरा थानेदार विनय कुमार को एसडीपीओ ने लूट के शिकार कर्मी के बयान पर मामले के खुलासे में जुट गये.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की पेट्रोल पंपकर्मी को पहले भी कहा गया था की वह जब भी पैसा लेकर आये तो पुलिस को सूचित करें ताकि उसे और उसके पैसे को सुरक्षित बैंक में पहुंचाया जा सके. लेकिन, पेट्रोल पंप कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और लापरवाही बरतते हुए उतनी मोटी रकम बाइक से लायी जा रही थी इसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
शिवसागर रिलायंस पेट्रोलपंप से भभुआ आइसीआइसीआइ बैंक रुपये जमा करने आ रहा था कर्मचारी
डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की सीसीटीवी फुटेज जा रहे खंगाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें