ePaper

एशियाई चैंपियन मार्शल आर्ट की गोल्ड मेडलिस्ट का दुर्गावती में भव्य स्वागत

17 Jan, 2026 4:54 pm
विज्ञापन
एशियाई चैंपियन मार्शल आर्ट की गोल्ड मेडलिस्ट का दुर्गावती में भव्य स्वागत

एशियाई चैंपियन मार्शल आर्ट 2025 की गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद के शनिवार को दुर्गावती आगमन पर डहला मोड़ के पास राधेश्याम साहनी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया.

विज्ञापन

गाजे-बाजे व अंग वस्त्र से किया गया सम्मान कर्मनाशा. एशियाई चैंपियन मार्शल आर्ट 2025 की गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद के शनिवार को दुर्गावती आगमन पर डहला मोड़ के पास राधेश्याम साहनी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया. गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद शनिवार को अपने गृह जनपद इलाहाबाद से डेहरी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं. इसी क्रम में उनका काफिला कैमूर जिले के दुर्गावती बाजार पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. बताया जाता है कि लेबनान में इंटरनेशनल मिक्स मार्शल आर्ट फेडरेशन एशिया चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रयागराज उत्तर प्रदेश की खुशबू निषाद ने ताजिकिस्तान की फाइटर बरफिना रहमतुल्लोजोदा को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने भारत देश का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है. इसके बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. शनिवार को दुर्गावती बाजार पहुंचने पर राधेश्याम साहनी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ उनका काफिला डहला मोड़ कार्यक्रम स्थल पहुंचा. यहां दर्जनों लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. स्वागत करने वालों में सुजीत चौधरी, केशव प्रसाद, श्रीराम बिंद, डाक्टर जवाहर बिंद, ठाकुर मल्लाह, संजय साहनी, सुभाष चौधरी, राम अवधेश मल्लाह, बालकिशुन बिंद, बलवंत बिंद, मुनीर बिंद, सोनू बिंद व अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH KUMAR

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें