धवपोखर में दीवार तोड़कर लाखों की चोरी

स्थानीय प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत धवपोखर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया.
घर के पीछे से ईंट-सीमेंट से बनी अलमारी को तोड़कर दिया घटना को अंजाम डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीम जांच में जुटी शॉल के सहारे चोरों तक पहुंचने की कोशिश, जल्द खुलासे का दावा रामपुर. स्थानीय प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत धवपोखर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया. यह घटना गांव निवासी जवाहिर पांडेय के घर हुई है. पीड़ित के अनुसार, चोरी की जानकारी शनिवार की अहले सुबह करीब पांच बजे हुई. जवाहिर पांडेय ने बताया कि रात में परिवार के साथ भोजन करने के बाद वे छत पर सोने चले गये थे, जबकि महिलाएं व लड़की नीचे के दूसरे कमरे में सोयी थीं. सुबह नीचे आने पर देखा कि घर का बाहरी दरवाजा खुला हुआ था, जिससे चोरी की आशंका हुई. घर में चोर कब घुसे व कब चोरी कर फरार हो गये, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर के पीछे से ईंट-सीमेंट से बनी अलमारी को तोड़कर प्रवेश किया. पहले चोरों ने एक घर के पीछे करीब 10 इंच की दीवार में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर दूसरे घर में तीन इंच मोटी ईंट से बनी अलमारी रैक को तोड़कर घर के अंदर घुस गये. इसके बाद चोरों ने तीन ट्रॉली बैग में रखी 35 साड़ियां, 10 सूट, तीन पर्स में रखे छह हजार रुपये नकद व आभूषण एक मंगलसूत्र, एक झुमका व एक सोने का लॉकेट लगी सिकड़ी चुरा ली. चोरी गये आभूषणों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये व कपड़ों की कीमत करीब 50 हजार रुपये बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर करमचट थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व परिजनों से जानकारी ली गयी. जांच के दौरान घर के पीछे से एक चोर का शॉल बरामद किया गया है, जिसके आधार पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम चोरों का पता लगाने में जुट गयी है. डॉग स्क्वायड ने शॉल सुंघाकर करीब 500 मीटर तक खोजबीन की, जबकि एफएसएल टीम ने भी सैंपल एकत्र किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी मामले में आवेदन मिल गया है. पुलिस द्वारा हर बिंदु पर जांच जारी है व जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










