भभुआ सदर : शनिवार की सुबह ईद की खरीदारी करने जा रहे दो युवकों के साथ शहर के पंडाजी पोखर के समीप कुछ बदमाशों ने मारपीट कर दोनों के मोबाइल फोन व आठ हजार रुपये छीन कर भाग निकले.
Advertisement
युवकों से मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीने
भभुआ सदर : शनिवार की सुबह ईद की खरीदारी करने जा रहे दो युवकों के साथ शहर के पंडाजी पोखर के समीप कुछ बदमाशों ने मारपीट कर दोनों के मोबाइल फोन व आठ हजार रुपये छीन कर भाग निकले. इस मामले में वार्ड 23 निवासी जहांगीर इदरीसी के बेटे अब्दुल हक ने टाउन थाने को […]
इस मामले में वार्ड 23 निवासी जहांगीर इदरीसी के बेटे अब्दुल हक ने टाउन थाने को दिये आवेदन में बताया है कि वह सुबह 10 बजे अपने दोस्त मुहल्ले के ही मोहर्रम हाशमी के साथ ईद पर्व में नये कपड़े खरीदने वी मार्ट मॉल जा रहा था. दोनों जैसे ही पंडाजी के पोखर के समीप पहुंचे, वहां बैठे वार्ड 19 के कुछ बदमाश युवकों ने उन्हें रोक लिया और इधर से जाने का कारण पूछा, तो उन्होंने कपड़े खरीदने जाने की बात बता दी.
इतना जान वहां पांच से छह की संख्या में रहे बदमाश युवकों ने उन्हें घेर लिया और गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. उनके पास से उनका मोबाइल और कपड़े खरीदने के रखे आठ हजार रुपये छीन कर भाग निकले. टाउन थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने युवक का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement