28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति भंग करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

भभुआ सदर : इस बार लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में रामनवमी के त्योहार को लेकर शहर सहित पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त व पुख्ता की गयी है. कैमूर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी इसके लिए पूरी तरह से कमर कस कर तैयार है. एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि जुलूस के […]

भभुआ सदर : इस बार लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में रामनवमी के त्योहार को लेकर शहर सहित पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त व पुख्ता की गयी है.

कैमूर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी इसके लिए पूरी तरह से कमर कस कर तैयार है. एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि जुलूस के दौरान उन्माद वाले नारे लगाने, अशांति व तनाव पैदा करनेवाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान विशेष सावधानी बरतने हेतु सभी संवेदनशील स्थलों पर विशेष पुलिस बल को तैनात कर दिये गये है.
एसपी ने बताया कि महावीर मंदिर से लेकर एकता चौक तक काफी भीड़ होती है. इसलिए इन जगहों पर पुलिस के आलाधिकारियों को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है. एसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर खास नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें