भभुआ : एक व्यक्ति की शिकायत पर बुधवार को टाउन थाने की पुलिस ने शहर के रिक्रिएशन क्लब में स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र पर छापा मारा और आरक्षण टिकट के दलाल होने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
Advertisement
टाउन थाने ने रिजर्वेशन काउंटर पर मारा छापा
भभुआ : एक व्यक्ति की शिकायत पर बुधवार को टाउन थाने की पुलिस ने शहर के रिक्रिएशन क्लब में स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र पर छापा मारा और आरक्षण टिकट के दलाल होने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने आरक्षण केंद्र के बाहर खड़ी दो बाइक को जब्त […]
इस दौरान पुलिस ने आरक्षण केंद्र के बाहर खड़ी दो बाइक को जब्त कर लिया और उन्हें भी हिरासत के लिये गये युवक के साथ थाने लेते आयी. हालांकि, जिस युवक को दलाल होने के संदेह पर पुलिस ने हिरासत में लिया था, उसे और उसके साथ थाने लायी गयी दोनों बाइकों को पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद छोड़ दिया.
इस मामले में पता चला है कि रिक्रिएशन क्लब में स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट के लिए एक दिन पहले से रिजर्वेशन पर्ची जमा होती है. मंगलवार की रात शहर के ही किसी व्यक्ति ने तत्काल टिकट के लिए अपनी पर्ची काउंटर के खिड़की पर रखा था.
लेकिन, बुधवार सुबह तीन बजे जब वह आरक्षण केंद्र पर आया, तो कथित रूप से वहां अपनी धौंस जमाये कुछ रेलवे आरक्षण टिकट के दलालों ने उसके रखे पर्ची को फाड़ दिया. इस बात पर उसने इस मामले की शिकायत थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम से करते हुए आरक्षण केंद्र पर दलालों की सक्रिय मौजूदगी पर कार्रवाई करने की मांग की.
शिकायत पर तत्काल ही संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष ने एसआई सुनील पासवान व एसआई विजय कुमार को आरक्षण केंद्र पर छापा मारने और दलालों की मौजूदगी पर उन्हें पकड़ने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष के निर्देश के बाद पुलिस ने रिक्रिएशन क्लब स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र पर पहुंच एक युवक को हिरासत में लेते हुए दो बाइक को जब्त किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement