21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में ऑपरेशन, पर जांच होती है बाहर

मोहनिया शहर : अनुमंडलीय अस्पताल में सरकार के निर्देश पर सप्ताह के मंगलवार व गुरुवार को बंध्याकरण किया जाता है. इसमें सभी महिलाओं की जांच बाहर के एक निजी पैथोलॉजी से करा कर ऑपरेशन कराया जा रहा है, जबकि प्रति मरीज बाहर लगभग 300 रुपये जांच के नाम पर खर्च किया जाता है. इसका खुलासा […]

मोहनिया शहर : अनुमंडलीय अस्पताल में सरकार के निर्देश पर सप्ताह के मंगलवार व गुरुवार को बंध्याकरण किया जाता है. इसमें सभी महिलाओं की जांच बाहर के एक निजी पैथोलॉजी से करा कर ऑपरेशन कराया जा रहा है, जबकि प्रति मरीज बाहर लगभग 300 रुपये जांच के नाम पर खर्च किया जाता है. इसका खुलासा मंगलवार को प्रभात खबर की टीम द्वारा पड़ताल में हुआ.
मंगलवार को महिलाओं का बंध्याकरण होना था. इसमें प्रखंड के कई गांवों से 20 से 30 महिलाओं ने अपना आवेदन दिया था. इस आवेदन में जांच की गयी, तो अस्पताल से बाहर एक निजी पैथोलॉजी में एचबी सहित कई जांच कर रिपोर्ट लगाया गया था. सवाल यह अब खड़ा होता है कि जब अनुमंडलीय अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध है, तो किस परिस्थिति में बाहर जांच कराया जा रहा है.
अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था मनमाने तरीके से चल रही है. पिछले वर्ष स्थानीय प्रखंड के अहिनौरा गांव निवासी मरीज इंदू देवी का बंध्याकरण किया गया था. उसके पहले अस्पताल में जांच की व्यवस्था के बावजूद महिला को एक निजी जांच केंद्र में भेज कर जांच कराया गया. इस जांच के आधार पर बंध्याकरण किया गया था. इसके बाद महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी.
इसके बाद पुनः जांच किया गया, तो मालूम हुआ कि खून की काफी कमी महिला में पायी गयी थी. इसके बाद किसी तरह महिला की जान बच सकी थी. सूत्रों की माने तो बाहर पैथोलॉजी जांच के लिए अस्पताल की आशा व अन्य कर्मी मरीजों को ले जाते है. इसके एवज में कर्मियों को भी फायदा होता है, जो किसी तरह रिपोर्ट बना कर दे देते हैं.
क्या कहते हैं अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक
इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ चंदेश्वरी रजक ने बताया कि अस्पताल में एक ही लैब टेक्नीशियन है, जो ट्रेनिंग में है. इसके कारण बाहर से मरीजों को जांच कराना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें