28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोतल नहीं, केन बीयर पीने के शौकीन हैं बिहार के चूहे, …जानें क्या है मामला?

भभुआ : बिहार के चूहे बोतल के बीयर पीने के बजाय केन के बीयर पसंद करते हैं? दो साल पहले जब्त किये गये शराब और बीयर को नष्ट करने के लिए जब अधिकारी पहुंचे, तो देखा कि बोतल के बीयर जस-के-तस हैं. लेकिन, केन के बीयर को कुतर दिया गया है. घटना कैमूर जिले की […]

भभुआ : बिहार के चूहे बोतल के बीयर पीने के बजाय केन के बीयर पसंद करते हैं? दो साल पहले जब्त किये गये शराब और बीयर को नष्ट करने के लिए जब अधिकारी पहुंचे, तो देखा कि बोतल के बीयर जस-के-तस हैं. लेकिन, केन के बीयर को कुतर दिया गया है. घटना कैमूर जिले की है. हालांकि, विभागीय अधिकारी समेत जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्त 11588 लीटर शराब और बीयर को नष्ट कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिला मुख्यालय के भभुआ स्थित उत्पाद विभाग के गोदाम में रखी गयी दर्जनों पेटी बीयर को चूहे पी गये. बीयर के शौकीन चूहे के कारनामे को देख रखे गये बीयर और शराब को नष्ट करने के लिए पहुंचे अधिकारी हतप्रभ हो गये. खास बात है कि चूहों ने सिर्फ केन में रहे बीयर को अपना निशाना बनाया है. केन को पहले तो चूहों ने कुतर दिया और बीयर का मजा आनंद मिलने पर दर्जनों पेटियों में रखे गये केन बीयर को कुतर-कुतर कर पी गये.

यह भी पढ़ें :STF के हत्थे चढ़ा बिहार-झारखंड के बैंक डकैतियों का सरगना, …जानें कैसे माधव दास तक पहुंची STF की टीम

घटना की जानकारी उसवक्त हुई जब सोमवार को उत्पाद विभाग के गोदाम में पकड़ी गयी शराब और बीयर को नष्ट करने की तय तिथि पर अधिकारी पहुंचे. उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार, एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह, एएसपी मुख्यालय अनंत कुमार उत्पाद विभाग के गोदाम पहुंचे और दो साल पहले पकड़ी गयी शराब को नष्ट करने के लिए बाहर निकालवाया और नष्ट करने के लिए परिसर के खुले मैदान में रखने को कहा.बीयर निकालने के लिए गोदाम के एक कमरे से केन में दर्जनों पेटी सीलबंद बीयर को चूहों ने कुतर-कुतर कर नष्ट कर दिया था या फिर पी गये थे. वहीं, जो शराब या बीयर शीशे की बोतल में पैक थे, चूहों ने उसे नुकसान नहीं पहुंचा पाये थे. केन में पैक बीयर को चूहों ने कुतर कर पहले छेद किया और फिर उसके बाद बीयर को पी गये. खास बात यह है कि एक केन को कुतरने के बाद चूहों को जब बीयर का स्वाद मिल गया, तो चूहों ने दर्जनों पेटी में रहे बीयर के सैकड़ों केन को कुतर-कुतर कर बीयर पी गये.

यह भी पढ़ें :ग्रामीण बैंक के 57 हजार ग्राहक हुए ठगी के शिकार, अब लगा रहे बैंक का चक्कर, …जानें क्या है पूरा मामला?

मौके पर पहुंचे अधिकारियों को उम्मीद नहीं थी कि चूहे केन को काट सकते हैं. लेकिन, वहां कि स्थिति देख कर उन्हें विश्वास हुआ कि निश्चित तौर पर चूहे भी शराब और बीयर के शौकिन होते हैं. अधिकारियों ने तत्काल वहां रखी बीयर को रोलर चलवा कर नष्ट करा दिया. वहां पर कुल 11588 लीटर शराब और बीयर के बोतल नष्ट किये गये. थानों द्वारा भी पकड़ी गयी शराब और बीयर को नष्ट करना था. लेकिन, किसी भी थाने द्वारा शराब और बीयर लेकर नहीं पहुंचा, इस कारण थानों द्वारा पकड़ी गयी शराब को नष्ट नहीं किया जा सका. उक्त मामले में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि दो साल पहले पकड़ी गयी 11588 लीटर शराब और बीयर को नष्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें :वोट देने के लिए गीता-कुरआन की कसम खिलाने का वीडियो वायरल, …देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें