17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांडों के निबटारे में लाएं तेजी

आईजी के आगमन से पहले सभी टास्क पूरा करने का एसडीपीओ ने दिया निर्देश भभुआ सदर : सोमवार को भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने अनुमंडल के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित इस मीटिंग में एसडीपीओ ने सभी थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेताया कि […]

आईजी के आगमन से पहले सभी टास्क पूरा करने का एसडीपीओ ने दिया निर्देश

भभुआ सदर : सोमवार को भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने अनुमंडल के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित इस मीटिंग में एसडीपीओ ने सभी थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेताया कि अगर कांडों के निष्पादन में या अपराधियों के धर पकड़ में कोताही बरती जाती है, तो वैसे जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, लंबित मामलों पर कार्रवाई करने, शराब के धंधे और धंधेबाजों पर नजर रखने आदि का निर्देश दिया. इसके अलावे एसडीपीओ ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि आगामी 19 अगस्त को समीक्षा को लेकर आईजी मुख्यालय पारसनाथ कैमूर आने की संभावना है.
इसको देखते हुए अधिकारी सभी पेंडिंग कांडों का निष्पादन सहित शराब की जब्ती पर विशेष जोर दें और अपने क्षेत्र के शराब विक्रेताओं पर नजर रखें. शहर और ग्रामीण इलाकों में भी लगातार पुलिस द्वारा गश्ती की जाये. ताकि, कहीं से कोई आपराधिक घटना ना घटित हो. एसडीपीओ के क्राइम मीटिंग के दौरान सदर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम, चैनपुर थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह, महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला सहित सभी थानाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें