अटल बिहारी सिंह विद्यालय के सामने स्थित आरओ प्लांट में वज्रपात से योगेंद्र सिंह की गयी जान
भभुआ सदर : शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित अटल बिहारी सिंह विद्यालय के सामने स्थित एक आरओ प्लांट में मौत बन कर टूटी आकाशीय बिजली ने छत पर गहरी नींद में सोये और प्लांट का काम देखनेवाले प्रबंधक की जान ले ली. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी राम सूरत यादव के 42 वर्षीय बेटे योगेंद्र सिंह बताये जाते हैं.
इस मामले में पता चला है कि अटल बिहारी सिंह विद्यालय के सामने स्वाति नीर नामक आरओ पानी का प्लांट लगा हुआ है. यहां आकाशीय बिजली के शिकार हुए योगेंद्र सिंह प्रबंधक के तौर पर देखरेख का कार्य करते थे.
बुधवार की रात वह प्लांट के छत पर सोये थे, तभी अहले सुबह तीन बजे तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर आ गिरी और सोये अवस्था में ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि, इसकी जानकारी दो घंटे तक उक्त मकान में नीचे रहे लोगों सहित आस-पड़ोस किसी को भी नहीं लगी. सुबह जब घर के लोग छत पर चढ़े और सोये प्रबंधक की ओर जाकर देखा, तो वह जले अवस्था में अपने बिस्तर पर ही मृत पाये गये. इसके बाद यह बात जंगल की आग की तरह फैल गयी और उक्त स्थान पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.
इधर, सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. यहां डॉ अभिलाष चंद्रा ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव सहित काफी संख्या में लोग भी पोस्टमार्टम के वक्त अस्पताल में मौजूद थे.