उपाधीक्षक ने कहा कर्मचारी के स्पष्टीकरण के बाद होगी कार्रवाई
Advertisement
बच्चे की पैर की जगह कर दिया दोनों हाथों का एक्स-रे!
उपाधीक्षक ने कहा कर्मचारी के स्पष्टीकरण के बाद होगी कार्रवाई भभुआ सदर : सदर अस्पताल में गरीब और लाचार लोगों को इलाज में क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं. इसकी बानगी प्रतिदिन देखने व सुनने को मिलती रहती है. गुरुवार को भी एक ऐसा ही वाकया हुआ जब हड्डी के डॉक्टर ने एक किशोर मरीज के […]
भभुआ सदर : सदर अस्पताल में गरीब और लाचार लोगों को इलाज में क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं. इसकी बानगी प्रतिदिन देखने व सुनने को मिलती रहती है. गुरुवार को भी एक ऐसा ही वाकया हुआ जब हड्डी के डॉक्टर ने एक किशोर मरीज के पैर का एक्स-रे करवा कर लाने को कहा, तो सदर अस्पताल में चलनेवाले एक्स-रे केंद्र के टेक्नीशियन ने बच्चे के दोनों हाथ का एक्स-रे कर उसका फार्मा थमा डॉक्टर के पास भेज दिया. जब एक्स-रे को डॉक्टर ने देखा, तो अपना माथा पीट लिया.
उस वक्त इमरजेंसी में तैनात हड्डी के डॉक्टर डॉ सिद्धार्थ राज सिंह ने बच्चे के परिजन से पैर की जगह हाथ का एक्स-रे लाने के बारे में पूछा, तो परिजन ने बताया कि मैंने टेक्नीशियन को जब पैर की जगह हाथ का एक्स-रे करते देखा तो उसे बताया भी की हाथ का नहीं पैर का एक्स-रे करना है. इस पर टेक्नीशियन द्वारा ज्यादा चालाक नहीं बनने का कहते हुए उसे ही डांट दिया गया. गौरतलब है कि यह मामला गुरुवार को अपराह्न 12 बजे की है. जब भरिगावा निवासी विनोद कुमार चलने फिरने में अक्षम अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची रागिनी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर सिद्धार्थ ने बच्ची की जांच करने के बाद उसके दोनों पैरों का एक्स-रे करवा लाने को कहा.
इधर, जब बच्ची का पिता एक्स-रे कराने पहुंचा, तो वहां मौजूद टेक्नीशियन द्वारा बच्ची के दोनों पैर के बदले दोनों हाथ का एक्स-रे कर दिया गया. बच्ची के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इस बीच उसने टेक्नीशियन से कहा भी आप के एक्स-रे क्यों कर रहे हैं. पैर का एक्स-रे करना है, तो उसने उसे डांट दिया. जब वह एक्स-रे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा, तो डॉक्टर एक्स-रे देख आश्चर्यचकित रह गये कि उन्होंने कहा पैर का एक्स-रे करने को लिखा है, तो टेक्नीशियन ने बच्ची के दोनों हाथ का ही एक्स-रे कर दिया. इस मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह का कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. अगर शिकायत मिलती है, तो एक्स-रे के लिए तैनात कर्मी से कारणपृच्छा कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement