Advertisement
ऑटो पकड़ने में छूटा अधेड़ का हाथ, हालत गंभीर
भभुआ सदर : रविवार की देर रात भभुआ-चैनपुर सड़क स्थित बेतरी गांव के समीप ऑटो से गिर कर एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये. रात 12 बजे हुई इस घटना के बाद सड़क किनारे गिरे अधेड़ को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सिर में अधिक चोट […]
भभुआ सदर : रविवार की देर रात भभुआ-चैनपुर सड़क स्थित बेतरी गांव के समीप ऑटो से गिर कर एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये. रात 12 बजे हुई इस घटना के बाद सड़क किनारे गिरे अधेड़ को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सिर में अधिक चोट आने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ऑटो से गिर कर घायल हुए अधेड़ बेलांव थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी इंद्रदेव राम का बेटा सुदर्शन राम बताये जाते हैं.
पता चला है कि सुदर्शन राम अपने गांव के विजय दूबे के बेटे की बरात में शामिल होकर अन्य लोगों के साथ देवर्जी जा रहे थे. रात 12 बजे बेतरी गांव के समीप किसी कारणवश ऑटो रुकी, तो वह पास में ही शौच चले गये. इधर, ऑटो के चालक ने जाने के लिए ऑटो स्टार्ट कर चलने लगा. ऑटो को जाता देख सुदर्शन राम दौड़ते हुए उसे पकड़ना चाहा. लेकिन, ऑटो पर पकड़ मजबूत नहीं होने के चलते वह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. पता चला है कि इस दौरान ऑटो में बैठे चालक सहित अन्य लोगों को अधेड़ के छूटने व गिर कर घायल होने की जानकारी तक नहीं मिली और ऑटो सवार वहां से निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement