भभुआ सदर : शुक्रवार व शनिवार को जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला, बच्चे सहित सात लोग घायल हो गये. घायलों में 12 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बतायी जाती है. पहली घटना शनिवार को मोकरी गांव स्थित वाहन स्टैंड पर आये एक मेहमान को घर लाने जा रहे मोकरी निवासी महबूब अंसारी के 12 वर्षीय बेटे शकील अंसारी को सड़क पार करने के दौरान पूरी रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया. धक्के से किशोर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. धक्का मारने के बाद बाइक सवार वहां से भाग निकला. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए बच्चे को लेकर सदर अस्पताल आये, जहां बच्चे का भर्ती कर इलाज डॉ कमलेश कुमार द्वारा किया गया.
उधर, चलती बाइक पर से नियंत्रण खो देने से भभुआ थाने के पलका निवासी मोहम्मद मुख्तार का बेटा मोनू और दादर मोहनिया के रहनेवाले आफताब मियां के बेटे अरबाज मियां घायल हो गये.
सड़क पार करने में ही अज्ञात
वाहन से दुर्घटना की शिकार हुई भगवानपुर निवासी दुखहरन मल्लाह की पत्नी दौलती देवी को परिजन भगवानपुर पीएचसी से सदर अस्पताल लेकर आये. सड़क दुर्घटना में ही गिर कर सिकठी के अनिरुद्ध सिंह के बेटे निरंकार सिंह घायल हो गये, तो बाइक से गिर कर सिरहिरा चांद के रहनेवाले श्री बिंद के बेटे सूर्यजीत बिंद घायल हो गया. सभी घायलों को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां सभी का इलाज डॉक्टरों व कर्मचारियों द्वारा किया गया.
सड़क पर गिरने से युवक घायल, अचेत
भभुआ सदर. तबीयत खराब होने की वजह से एक युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा उसे अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर उसका इलाज किया गया. युवक शहर निवासी स्वर्गीय रामानंद प्रसाद का बेटा अजय कुमार बताया जाता है.