कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा पावर ग्रिड के समीप जीटी रोड पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक पिकअप वैन पर शेटरिंग लकड़ी-बांस की आड़ में ले जा रहे 1111 लीटर शराब बरामद किया तथा पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में बृजेश मौर्या पिता जगजीत लाल ग्राम भरहुआ थाना जनसा जिला वाराणसी व मुदित किशोर रावत पिता दिनेश कुमार रावत ग्राम सहबाजपुर बदायूं थाना कोतवाली जिला बदायूं के निवासी हैं. इस संबंध में एसपी हरिमोहन शुक्ला ने दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बांस-बल्ली की आड़ में एक पिकअप में यूपी से शराब भरकर देवहलिया की तरफ लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस पावर ग्रिड कर्मनाशा के पास पहुंच गयी और उक्त पिकअप के आने का इंतजार करने लगी. कुछ ही देर बाद बांस बल्ली लदा पिकअप आने पर रपुलिस ने रोक तलाशी ली, तो पिकअप से 1111.6 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस पर पुलिस ने शराब तस्कर बृजेश मौर्या व मुदित किशोर रावत को गिरफ्तार कर लिया तथा शराब सहित पिकअप को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी. एसपी ने बताया कि बिहार मध्य निषेध व उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शराब की खेप बनारस से लोड कर देवहलिया की तरफ जा रहा था. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, एसआइ विनय कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

