Advertisement
250 किमी की बनायी जायेगी मानव शृंखला
647900 लोग दहेज और बाल विवाह के विरुद्ध करेंगे आवाज बुलंद राष्ट्रीय राजमार्गों पर शृंखला बनाने की नहीं होगी बाध्यता भभुआ नगर : आगामी 21 जनवरी को दहेजप्रथा और बाल विवाह के खिलाफ सूबे लोग एकजुट होंगे. शराबबंदी और नशामुक्ति को लेकर बने मानव शृंखला के बाद एक बार फिर दहेज उन्मूलन व बाल विवाह […]
647900 लोग दहेज और बाल विवाह के विरुद्ध करेंगे आवाज बुलंद
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शृंखला बनाने की नहीं होगी बाध्यता
भभुआ नगर : आगामी 21 जनवरी को दहेजप्रथा और बाल विवाह के खिलाफ सूबे लोग एकजुट होंगे. शराबबंदी और नशामुक्ति को लेकर बने मानव शृंखला के बाद एक बार फिर दहेज उन्मूलन व बाल विवाह जैसी कुप्रथा के विरुद्ध लोग एकजुट होंगे. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने डीएम व पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर मानव शृंखला के निर्माण के लिए आवश्यक तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया है.
पूरे राज्य में 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में इस बार चार करोड़ 25 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. यह शृंखला पूरे राज्य में 13 हजार 500 किलोमीटर में बनेगी. वहीं, कैमूर जिले में 250 किलोमीटर में बननेवाली मानव शृंखला में छह लाख 47 हजार 900 लोगों के शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सचिव द्वारा आगामी 20 दिसंबर तक जिले के लिए मार्ग निर्धारित कर उसका नक्शा, दूरी व विवरणी तैयार कर जन शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया है. मानव शृंखला 21 जनवरी को 12 बजे से साढ़े 12:30 बजे तक बनेगी. बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में इस बार बननेवाली मानव शृंखला में राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्ग में मानव शृंखला निर्माण की बाध्यता नहीं होगी. जिलास्तर पर कार्य योजना बनाने एवं कार्यान्वयन की जवाबदेही जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की होगी.
शिक्षा विभाग ने बनायी रणनीति : मानव श्रृंखला को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए विशेष रणनीति बनायी है.
सरकारी व संविदाकर्मी होंगे शामिल
जिलास्तर पर सभी विभागों के सरकारी, संविदकर्मी, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, मदरसा संस्कृत स्कूल, कॉलेज के शिक्षक, आशा दीदी, सेविका सहायिका व छात्र-छात्राएं मानव शृंखला में शामिल होंगे.
इसके अलावे जीविका व साक्षरता से जुड़े कर्मी व जनप्रतिनधि के साथ महिला, पुरुष शामिल होंगे. वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को शृंखला में शामिल नहीं करने का आदेश दिया गया है. वर्ग छह से लेकर ऊपर के बच्चे मानव शृंखला में भाग लेंगे. मगर, उन्हें शामिल करने की बाध्यता नहीं होगी. जिलास्तर पर इसे लेकर व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement