दुखद. अपने गांव यूपी के चुनार से बाइक से जा रहे थे मामा के घर सोनहन
Advertisement
बरेज के पास सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर
दुखद. अपने गांव यूपी के चुनार से बाइक से जा रहे थे मामा के घर सोनहन बरेज गांव के पास ट्रैक्टर से टकरायी बाइक घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को एनएच दो पर रख किया जाम मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के एनएच दो स्थित बरेज गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मां […]
बरेज गांव के पास ट्रैक्टर से टकरायी बाइक
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को एनएच दो पर रख किया जाम
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के एनएच दो स्थित बरेज गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मां की मौत हो गयी, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल बेटे को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और मृतका का शव सड़क पर रख कर जाम कर दिया. मृतका की पहचान यूपी के चुनार के राजू सिंह की पत्न देवंती देवी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं बीडीओ अरुण कुमार सिंह के समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार मां-बेटे अपने यूपी के गांव चुनार से मामा के यहां कैमूर के सोनहन जा रहे थे. जैसे ही वे बरेज के पास पहुंचे कि ट्रैक्टर की चपेट में आ गये, जिससे मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया और बेटे का इलाज शुरू कर दिया. मृतका के शव को लेकर परिजनों ने अस्पताल से वापस आकर बरेज गांव के समीप सड़क पर रख एनएच दो को जाम कर दिया और ट्रैक्टर चालक की लापरवाही का आरोप लगाने लगे. एनएच के दोनों तरफ लगभग तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया और एनएच दो को चालू कराया.
बोले अंचलाधिकारी
इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद लगाये गये जाम को लोगों को समझा बुझा कर हटवाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement