31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, 11 हजार आचार्य यज्ञ में देंगे आहुति

आरा (भोजपुर) : चंदवा में अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आगाज मंगलवार को हुआ. पहले दिन हाजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने िहस्सा िलया. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से 11 हजार आचार्य व एक हजार धर्माचार्य जुटेंगे. सभी लोगों के रहने के लिए अलग-अलग कुटिया बनायी जा रही हैं. इस कुटिया में ब्रह्मचारी, […]

आरा (भोजपुर) : चंदवा में अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आगाज मंगलवार को हुआ. पहले दिन हाजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने िहस्सा िलया. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से 11 हजार आचार्य व एक हजार धर्माचार्य जुटेंगे.
सभी लोगों के रहने के लिए अलग-अलग कुटिया बनायी जा रही हैं. इस कुटिया में ब्रह्मचारी, फलहारी, संत व महंत के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की जा रही है.
मंगलवार से श्रीमद् भागवत गीता का पाठ शुरू हो गया, जिससे सुनने के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं. चार अक्तूबर को धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें भारत के अलावे भूटान, वर्मा, नेपाल, श्रीलंका सहित अन्य देशों के धर्मावलंबी शामिल होंगे. चंदवा में होने जा रहे यज्ञ परिसर 500 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर अस्थायी तौर पर 360 शौचालय बनाये गये हैं.
मुख्य पंडाल से उत्तर दिशा में बने कुटिया के आसपास महिलाओं की आवाजाही मनाही रहेगी. संतों की कुटिया में महिलाएं अकेली नहीं जा सकती हैं. इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पूरे यज्ञ की निगरानी 100 सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी.
रामकथा सुनने से मिलती है शांति : प्रेम भूषण जी
मंगलवार को आयोजित प्रवचन में प्रेम भूषण जी महाराज ने कहा कि रामकथा सुनने से शांति मिलती है. आपस में प्रेम बढ़ता है.
बिहार से लोग खाना-पानी लेकर कथा सुनने के लिए कुंभ में जाते हैं, ताकि वहां पर संतों का दर्शन हो, लेकिन जीयर स्वामी जी महाराज के कृपा से यहां के लोगों को रामकथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आरा में ही उन्होंने महाकुंभ लगा दिया. कथा के दौरान श्री जीयर स्वामी महाराज ने कहा कि यज्ञ मनुष्य का अनमोल कर्म है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें