13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपाल में मुखिया के पति के भाग लेने पर भड़के सांसद

सांसद के चौपाल में महुआ पियार से प्रतिबंध हटाने की मांग अधौरा : प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को लाल गलियारे के नाम से मशहूर अधौरा के विकास हेतु सांसद ने चौपाल लगाया. इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद छेदी पासवान व डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने दीप जला किया. चौपाल में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना […]

सांसद के चौपाल में महुआ पियार से प्रतिबंध हटाने की मांग
अधौरा : प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को लाल गलियारे के नाम से मशहूर अधौरा के विकास हेतु सांसद ने चौपाल लगाया. इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद छेदी पासवान व डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने दीप जला किया.
चौपाल में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत होनेवाली सिंचाई सुविधा व डैम के बारे में जानकारी दी गयी. चौपालों के दौरान जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करने के दौरान जमुनिनार के मुखिया के पति बहादुर सिंह व बड़वान के नंदलाल सिंह द्वारा कहा गया कि मुखिया के पति हैं. यह बात सुनते ही सांसद भड़क गये और कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार आरक्षण देकर आगे लाना चाहती है. लेकिन, अभी भी लोग महिलाओं को घर में ही रखना चाहते हैं. इस दौरान एक भी महिला मुखिया ने चौपाल में भाग नहीं लिया था. मुखिया संघ के अध्यक्ष भगवान यादव ने जंगल में होनेवाले महुआ पियार से प्रतिबंध हटाने की मांग सांसद के समक्ष रखी. जिला पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से पूछा कि क्या आप कृषि पदाधिकारी को जानते हैं, तो जनप्रतिनिधियों ने कहा हमलोग नहीं पहचानते हैं. इस पर डीएम ने प्रभारी कृषि पदाधिकारी को फटकार लगायी. वहीं डीएम ने भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी से पूछा कि कहां-कहां काम किया गया है. इस पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों द्वारा कहां काम कराया गया है, यह हमलोगों को जानकारी नहीं है. सांसद ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि स्कूल की शिक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें.
अधौरा में कॉलेज खोलने की मांग
चौपाल के दौरान जिप सदस्य भोला यादव ने कहा कि अधौरा की आबादी 57 हजार है. लेकिन, यहां पर दो ही बैंक है, जिससे ग्राहकों को लेनदेन में काफी परेशानी होती है. इसलिए और बैंकों की संख्या बढ़ायी जाये. यहां पर कॉलेज भी नहीं है, जिससे दो हजार छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है.
छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए भभुआ रह कर पढ़ाई करनी पड़ती है, जिससे लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रही हैं. मौके पर डीएफओ सत्यजीत कुमार, एसडीओ ललन प्रसाद, एसडीपीओ अजय प्रसाद, वरीय समाहर्ता केके उपाध्याय, देवलाल पासवान, भोला यादव, प्रमुख विपिन कुमार, भाजपा नेता राणा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें