Advertisement
ईंटही में बांस के पोल के सहारे पहुंच रही बिजली
नहीं दिख रहा सरकार के विद्युतीकरण योजना का प्रभाव कुदरा : ईंटही गांव में बांस के बल्ले के सहारे घरों तक बिजली पहुंच रही है. झूलते तार के चपेट में आकर विगत वर्षों में कई लोग झुलस चुके हैं. वही कई जानवरों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी है. गौरतलब है […]
नहीं दिख रहा सरकार के विद्युतीकरण योजना का प्रभाव
कुदरा : ईंटही गांव में बांस के बल्ले के सहारे घरों तक बिजली पहुंच रही है. झूलते तार के चपेट में आकर विगत वर्षों में कई लोग झुलस चुके हैं. वही कई जानवरों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी है. गौरतलब है कि सरकार के विद्युतिकरण योजना का प्रभाव ईंटही गांव में देखने को नहीं मिल रहा. आज भी यहां के ग्रामीण सरकारी पोल व तार के अभाव में अपने गांवों में या बधारों में बिजली उपयोग के लिए बांस बल्ली के पोल के सहारे तार टांग कर ले जाते हैं. इससे दुर्घटना होने की हमेशा आशंका बनी रहती है.
वहीं विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर बिजली का उपयोग कर अपनी खेती करते हैं. ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी, वशिष्ठ यादव व योगेंद्र तिवारी ने बताया कि अभी तक बिजली विभाग द्वारा तार व पोल का इंतजाम नहीं किया गया. इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता डीएन सिंह ने बताया कि तार पोल के लिए प्रोजेक्ट के लोगों के साथ बैठक हुई थी, जहां-जहां तार पोल नहीं है, निरीक्षण कर उन गांवों में लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement