14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 वर्षों से होती आ रही महावीरगंज अखाड़े की मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

भभुआ शहर : जिले सहित ग्रामीण इलाकों में दूर्गापूजा को लेकर चहल-पहल शुरू हो गयी है. दुर्गापूजा को लेकर शहर में मूर्तिकारों द्वारा मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर में कहीं पंडालों में मां की प्रतिमा को स्थापित करने की तैयारी की जा रही है, तो कहीं प्रतिमा स्थापित स्थल […]

भभुआ शहर : जिले सहित ग्रामीण इलाकों में दूर्गापूजा को लेकर चहल-पहल शुरू हो गयी है. दुर्गापूजा को लेकर शहर में मूर्तिकारों द्वारा मां की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर में कहीं पंडालों में मां की प्रतिमा को स्थापित करने की तैयारी की जा रही है, तो कहीं प्रतिमा स्थापित स्थल का रंग रोगन किया जा रहा है. वहीं पूजा समितियों द्वारा शहर में आधा दर्जन से अधिक भव्य व सुंदर पंडाल बनवाये जा रहे हैं.
दशहरा के दौरान रात में इन पंडालों और मां की प्रतिमा को देखने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. सभी पूजा समितियां अपने-अपने तरीके से पूजा करने की तैयारी में हैं. शहर के वार्ड 25 में महावीरगंज अखाड़े की पूजा समिति के सदस्य मां दुर्गा की प्रतिमा को आकर्षक और सुंदर बनवाने में लगे हैं.
पूरब पोखरा से सीओ चौक तक दशहरा के दौरान सड़कों की सजावट और लाइटिंग की जायेगी. महावीरगंज अखाड़े द्वारा 75 वर्षों से यहां पूजा करायी जा रही है. पूजा समिति के शशि कुमार बताते हैं कि यहां पर 1942 से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. पहले मूर्ति नहीं बनवायी जाती थी और झंडा निकाला जाता था. मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ मां लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति बनायी जा रही है. दुर्गापूजा के दौरान मुसलिमों का भी सहयोग रहता है. समिति के सदस्यों में राजू केसरी, नन्हे गुप्ता, विंध्याचल यादव व बबली सेठ सहित कई लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें