Advertisement
डड़वा में 13 लाख की लागत से बनेगा 105 फुट ऊंचा पंडाल
20 दिनों में तैयार होगा पंडाल, दिन-रात चलेगा काम मोहनिया सदर : डड़वा स्थित मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को युवा विकास संघ सह श्री दुर्गा समिति डड़वा की एक बैठक आयोजित हुई. श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह जिला पर्षद उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि […]
20 दिनों में तैयार होगा पंडाल, दिन-रात चलेगा काम
मोहनिया सदर : डड़वा स्थित मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को युवा विकास संघ सह श्री दुर्गा समिति डड़वा की एक बैठक आयोजित हुई. श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह जिला पर्षद उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता में पिछली बार बने एक पंडाल के नक्शे कदम पर इस बार 105 फुट ऊंचा व भव्य पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. इसके निर्माण का कार्य आगामी चार सितंबर को शुरू होगा.
पंडाल के निर्माण के लिए झारखंड के गिरिडीह से दो कारीगर अपने 15 साथियों के साथ आयेंगे. 20 दिन में पंडाल पूरी तरह बन कर तैयार हो जायेगा. इसके लिए दिन-रात काम चलेगा. इसके निर्माण में इस बार 13 लाख की लागत का एस्टीमेट बनाया गया है. आगामी 21 सितंबर को शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है.
सप्तमी के दिन मां भगवती के दर्शन के लिए पट खोल दिया जायेगा. महिला व पुरुष दर्शनार्थियों के लिए दो द्वार बनाये जायेंगे. माता रानी के दर्शन के लिए आनेवाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसलिए समिति के 70 सदस्यों को वालंटियर के तौर पर लगाया जायेगा. साथ ही महिला व पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे.
इस बार मोहनिया-रामगढ़ पथ पर स्थित ओवरब्रिज के दक्षिणी छोर यानी चांदनी चौक से लेकर डड़वा बाजार समिति के गेट तक लाइट व सजावट की व्यवस्था रहेगी. माता के दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों को प्रसाद के रूप में बुंदिया वितरित किया जायेगा. यहां 1989 से दुर्गापूजा का कार्यक्रम आयोजन होता आ रहा है. बैठक में व्यवस्थापक महेंद्र साह, अमित जायसवाल, पप्पू गुप्ता, रणविजय प्रसाद, आनंद गुप्ता, जवाहर सिंह, हीरा लाल सिंह, उपेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement