10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के लिए ग्रामीणों ने किया भिक्षाटन

रामगढ़ : नरहन जमुरना पंचायत के ग्रामीणों ने उत्तर बिहार में आयी बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. भिक्षाटन का नेतृत्व नरहन जमुरना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत के लबेदहा, लबेदही गांव में घर-घर जाकर अनाज व पैसे इकट्ठा किये. इस दौरान […]

रामगढ़ : नरहन जमुरना पंचायत के ग्रामीणों ने उत्तर बिहार में आयी बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. भिक्षाटन का नेतृत्व नरहन जमुरना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने किया.
इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत के लबेदहा, लबेदही गांव में घर-घर जाकर अनाज व पैसे इकट्ठा किये. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि भिक्षाटन कार्यक्रम अभी दो दिनों तक चलेगा और कार्यक्रम समाप्त होते ही बाढ़ पीड़ितों के लिए जमा सामग्री पटना भेजने की तैयारी की जायेगी. मौके पर नागेंद्र राम, लालू कुशवाहा, राजगृही, प्रमोद कुमार, हरिवंश कुमार, कमलाकांत तिवारी, सलीम अंसारी, धर्मेंद्र धोबी, उमेश कुशवाहा, विजय बहादुर शामिल थे.
दुर्गावती प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाढ़पीड़ितों के लिए बाजार में भिक्षाटन किया. उत्तर बिहार में आयी बाढ़ से काफी जान-माल के नुकसान को देखते हुए बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार में भिक्षाटन किया. भिक्षाटन का नेतृत्व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने किया. कहा कि गांव-गांव में पार्टी के कार्यकर्ता जाकर अनाज व रुपये संग्रह कर बाढ़पीड़ितों के लिए पहुंचायेंगे. मौके पर दीपक कुमार सिंह, अशरफ अली, विकास सिंह, सत्यम नागवंशी, सुभाष मोदनवाल, अरुण राय, मंगल राय, मुरारी पासवान, अजय पासवान व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें