10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेब, जरा इधर भी नजरें घुमाइए..

भभुआ नगर : केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता व शौचालय निर्माण को लेकर काफी गंभीर है. जिलास्तर पर भी इसे लेकर पहल शुरू हो चुकी है. लेकिन, सरकारी महकमे के ही कई विभागों में शौचालय व स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं. बात करें जिला समाहरणालय की तो पूरे जिले की प्रशासनिक व […]

भभुआ नगर : केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता व शौचालय निर्माण को लेकर काफी गंभीर है. जिलास्तर पर भी इसे लेकर पहल शुरू हो चुकी है. लेकिन, सरकारी महकमे के ही कई विभागों में शौचालय व स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं.
बात करें जिला समाहरणालय की तो पूरे जिले की प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था की रणनीति जहां बनती है, वहां ही अधिकारियों के नाक के नीचे स्वच्छता अभियान पूरी तरह दम तोड़ रहा है. जिला समाहरणालय के अंदर प्रवेश करने पर बाहरी परिसर तो काफी साफ-सुथरा दिखता है. लेकिन, परिसर स्थित कई कार्यालयों व समाहरणालय के चहारदीवारी के पीछे गंदगी का अंबार आपको आसानी से दिख जायेगा. विभागों के लिए बने शौचालय पर नजर दौड़ाये, तो स्थिति काफी भयावह नजर आती है.
इसका खामियाजा तो कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है और साथ ही सार्वजनिक शौचालय की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से कलेक्ट्रेट में अपने जरूरी काम को लेकर आनेवाले लोगों को भी शौच के लिए काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. डीएम के आदेश के बावजूद शौचालयों की स्थिति में कोई ज्यादा सुधार अब तक नहीं दिखा.
शिक्षा विभाग का मत पूछो हाल
स्वच्छता और शौचालय निर्माण की दिशा में सबसे अहम योगदान शिक्षा विभाग को ही निभाना है. स्कूलों में इस अभियान को शत प्रतिशत लागू कराने के लिए विशेष मुहिम छेड़ी गयी है. जिले के 1203 प्राइमरी व लगभग सौ हाइस्कूलों में शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही जा रही है. लेकिन, विभाग का मुख्य कार्यालय में ही यह व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है. हालांकि, विभाग की भी अपनी मजबूरी है.
क्योंकि, अभी भी शिक्षा विभाग को अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. यह कार्यालय बीआरसी भवन में चल रहा है. विभाग में शौचालय को भी लोगों ने पेशाबखाना बना डाला है. वहीं, अन्य शौचालयों में ताले भी लटकाये जा चुके हैं. शौचालय और बाथरूम में पुराने दस्तावेज इनकी शोभा बढ़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें