17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर के स्वर्णिम भविष्य में बनें मददगार : मंत्री

राष्ट्रीय पर्व. जश्न-ए-आजादी की 70वीं सालगिरह पर चारों ओर दिखा उत्साह, 532 महादलित टोलो में हुआ ध्वजारोहण भभुआ नगर : जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ग में उत्साह दिखा. जश्न-ए-आजादी की 70वीं सालगिरह को यादगार बनाने में हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिला मुख्यालय के जगजीवन स्टेडियम में […]

राष्ट्रीय पर्व. जश्न-ए-आजादी की 70वीं सालगिरह पर चारों ओर दिखा उत्साह, 532 महादलित टोलो में हुआ ध्वजारोहण
भभुआ नगर : जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ग में उत्साह दिखा. जश्न-ए-आजादी की 70वीं सालगिरह को यादगार बनाने में हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिला मुख्यालय के जगजीवन स्टेडियम में मुख्य समारोह स्थल पर परेड का निरीक्षण करने के बाद राज्य के परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
उन्होंने देश व जिले के शहीदों को नमन करते हुए जिले के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कैमूर जिला निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. वहीं, जिला समाहरणालय में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. एसपी हरप्रीत कौर ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट किया. जिला पर्षद भवन में जिप अध्यक्ष विश्वंभर नाथ सिंह, जिला शिक्षा कार्यालय में डीइओ रामराज प्रसाद, नगर थाने में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने ध्वजारोहण किया. उधर, जिले के 532 महादलित टोले में भी झंडोत्तोलन हुआ.
हर दिल में तिरंगा रहता है.. जगजीवन स्टेडियम में ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के जज्बे को सलाम करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों से आजादी प्राप्त करने की गाथा का चिंत्रण काफी मनमोहक रहा. डीएवी स्कूल, भभुआ व डीएवी रतवार के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी.
खुले में शौच नहीं करने की ली शपथ आजादी के जश्न के बीच जगजीवन मैदान में मौजूद सभी लोगों ने खुले में शौच नहीं करने की शपथ ली. जिला जल व स्वच्छता समिति की ओर से इसके लिए शपथ पत्र भी भरवाया गया. सभी ने खुले में शौच से आजादी के लिए समर्पित होने की शपथ ली.
वंदे मातरम् से गूंजा स्टेडियम राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के बाद जगजीवन स्टेडियम का मैदान वंदे मातरम् व जयहिंद के उद‍्घोष से गूंजयमान हो गया.
लोगों में अपने देश के प्रति अनोखा जुनून व जज्बा देखने को मिला. कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों जुटे लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, अपर समाहर्ता दिलीप कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामाशंकर सिंह, वरीय उपसमाहर्ता मोहम्मद ज्याउर्रहमान, मुकेश कुमार, दुष्यंत कुमार, डीइओ रामराज प्रसाद सहित वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी व लोग मौजूद थे.
प्रभातफेरी में शामिल हुए लोग
स्वतंत्रता दिवस पर निजी व सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गयी. इसके अलावे शहर के सभी स्मारकों व प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया, जिसमें वरीय अधिकारी, समाजेसवी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
स्कूल में लहराया तिरंगा शहर के रतवार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में स्कूल के प्रधानाध्यापक एके बख्सी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया. मॉर्डन पब्लिक स्कूल में स्कूल के प्रबंधक अमितेष कुमार,रामपुर प्रखंड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में संस्थापक शिवपूजन तिवारी ने झंडोत्तोलन किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोह लिया. मौके पर स्कूल के डायरेक्टर दुर्गेश तिवारी मौजूद रहे.
शहर के लक्ष्य पब्लिक स्कूल में संस्थापक कन्हैया सिंह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में संस्थापक द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मोहनिया प्रखंड में सीबीएसइ कंपटेटिव रेसिडेशिंयल स्कूल में संचालक द्वारा शान से तिरंगा लहराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें