Advertisement
नये होमगार्ड जवानों को दें कमान
निर्देश. डीएम के समक्ष एसपी ने उठाया ड्यूटी देने में गोरखधंधे का मामला होमगार्ड जवानों को पैसा लेकर ड्यूटी देने के मामले की होगी जांच डीएम व एसपी के नेतृत्व में सभी थानेदारों व सीओ के साथ हुई बैठक भभुआ कार्यालय : होमगार्ड जवानों को ड्यूटी देने में हो रहे गोरखधंधे का मामला बुधवार को […]
निर्देश. डीएम के समक्ष एसपी ने उठाया ड्यूटी देने में गोरखधंधे का मामला
होमगार्ड जवानों को पैसा लेकर ड्यूटी देने के मामले की होगी जांच
डीएम व एसपी के नेतृत्व में सभी थानेदारों व सीओ के साथ हुई बैठक
भभुआ कार्यालय : होमगार्ड जवानों को ड्यूटी देने में हो रहे गोरखधंधे का मामला बुधवार को डीएम व एसपी द्वारा ओवरलोडिंग, जाम व अतिक्रमण को लेकर बुलायी गयी बैठक में उठा. जाम से निजात दिलाने के लिए मोहनिया चांदनी चौक व एकता चौक पर होमगार्ड जवानों की तैनाती का मामला उठा तो एसपी ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि होमगार्ड के कमांडेंट द्वारा नये होमगार्ड जवानों की बहाली हो जाने के बावजूद जानबूझ कर केवल पुराने व 40 से 50 साल उम्र के ऊपर के होमगार्ड जवानों को ड्यूटी दिया जा रहा है. जबकि, पिछले साल नये होमगार्ड जवानों की बहाली हुई है, जो ट्रेनिंग भी पूरा कर लिये हैं.
इसके बावजूद उन्हें कमांडेंट द्वारा ड्यूटी नहीं दी जा रही है. जबकि, नये बहाल जवान ज्यादा ऊर्जावान, स्मार्ट व मेहनती हैं. युवा ज्यादा बेहतर काम कर सकते हैं. इससे थाना हो या फिर चौक चौराहा हर जगह पुराने होमगार्ड जवानों को ही लगाना पड़ रहा है. गौरतलब है कि लगभग डेढ़ सौ नये होमगार्ड जवानों की बहाली हुई है और सात सौ पुराने होमगार्ड के जवान बहाल हैं. इसके साथ ही एसपी ने कहा कि हद तो तब हो जाती है, जब उनके कमान पर ड्यूटी की जगह भी कमांडेंट द्वारा लिख दिया जाता है. जबकि, नियमानुकूल जितने जवानों की मांग पुलिस लाइन द्वारा की जाती है, उतने जवानों का कमान पुलिस लाइन के लिए होमगार्ड के कमांडेंट को काट देना है.
पुलिस लाइन में आने पर उनकी ड्यूटी लगायी जायेगी. बैठक में होमगार्ड जवानों से पैसा लेकर उन्हें ड्यूटी देने का मामला भी उठा. इसे लेकर पूर्व में होमगार्ड जवानों द्वारा किये गये शिकायत की भी बात रखी गयी, जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह काफी गंभीर मामला है. तत्काल कमांडेंट को निर्देश जारी किया जाये कि वे नये होमगार्ड जवानों को प्राथमिकता के आधार पर कमान काटें और जहां तक पैसा लेकर ड्यूटी देने का मामला है, उसकी भी जांच करायी जायेगी.
तीन बार पकड़े गये ओवरलोडेड वाहनों के परमिट होंगे रद्द : मालवाहक ट्रक हो या फिर सवारी वाहन अगर तीन बार ओवरलोडिंग किये पकड़े जाते हैं, तो उस वाहन का परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी, यह निर्णय बुधवार को ओवरलोडिंग को लेकर हुई बैठक में लिया गया. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि जितने भी ओवरलोडेड मालवाहक ट्रक जीटी रोड पर टोल प्लाजा से गुजरते हैं.
उनकी लिस्ट टोल प्लाजा से लेकर उक्त ट्रांसपोर्टर व ट्रक मालिकों को नोटिस भेजे कि वे आकर अपने ओवरलोडिंग का जुर्माना भर दें. अगर, वह ऐसा नहीं करते हैं तो तीन बार नोटिस देने के बाद उनके परमिट को रद्द करने की कार्रवाई करें. यह आदेश सवारी वाहनों पर भी लागू होगा.
डीटीओ ने परमिट रद्द करने के लिए जल्द ओवरलोडेड वाहनों की सूची भी डीएम को भेजने की बात कही. बैठक में अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन में वाहन लगाये जाने के खिलाफ निरंतर अभियान चला कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीओ, डीएसपी, वरीय उपसमाहर्ता, सभी थानेदार व सीओ ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement