वन विभाग की कार्रवाई के दौरान ट्रक छोड़ कर भागे धंधेबाज
भभुआ शहर : बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम ने गुप्ता सूचना पर अधौरा की ओर से एक ट्रक पर केंदू पत्ता लाद कर ले जा रहे लोगों का पीछा किया. विभाग की सक्रियता को देखते हुए केंदू पत्ता माफिया ट्रक को कुदरा परसथुआ सड़क पर स्थित गौरी शंकर धर्मकांटा के पास छोड़ कर फरार हो गये.
बुधवार की सुबह वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि अधौरा की ओर से यूपी 67 बी 2798 ट्रक पर केंदू पत्ता लाद कर केंदू पत्ता माफिया आ रहे हैं. सूचना पर अधिकारियों ने कर्मचारियों ने बाइक व चारपहिया वाहन से उस ट्रक का पीछा करने लगे. पीछा करते देख केंदू पत्ता माफिया ट्रक को खड़ा कर भाग गये.
वन कर्मचारियों ने उसे भभुआ स्थित वन विभाग के कार्यालय ले लाकर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. डीएफओ सत्यजीत कुमार ने बताया कि अधौरा की ओर से केंदू पत्ता लदे ट्रक के आने की सूचना पर ट्रक को पकड़ने को लेकर अभियान चलाया गया. ट्रक को बरामद कर लिया. चालक व अन्य लोग ट्रक के पास नहीं मिले. उन्होंने कहा कि इसका अभियान लगातार चलाया जायेगा़