10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के आदेश पर उल्लंघन, नहीं बदले गये मनरेगा पीओ

भभुआ नगर : जिले के सभी मनरेगा पीओ के तबादले का आदेश हवा हवाई हो गया है. एक ही प्रखंड में कई वर्षों से जमे मनरेगा पीओ का ब्लॉक एक सप्ताह के अंदर बदले जाने का आदेश जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने लगभग दो माह पहले ही डीडीसी को दिया था. लेकिन, दो माह बीतने […]

भभुआ नगर : जिले के सभी मनरेगा पीओ के तबादले का आदेश हवा हवाई हो गया है. एक ही प्रखंड में कई वर्षों से जमे मनरेगा पीओ का ब्लॉक एक सप्ताह के अंदर बदले जाने का आदेश जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने लगभग दो माह पहले ही डीडीसी को दिया था. लेकिन, दो माह बीतने के बावजूद मनरेगा पीओ अपने प्रखंडों में जमे हुए हैं. इस संबंध में उप विकास आयुक्त से पूछे जाने पर उनके द्वारा यहीं कहा जाता रहा है कि मामला प्रक्रियाधीन है और जल्द ही मनरेगा पीओ का तबादला किया जायेगा. लोकिन, इतने दिन बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं हुई.
इतना हीं नहीं पिछले छह जून को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक के दौरान सांसद छेदी पासवान की मौजूदगी में भी सभी मनरेगा पीओ के तबादले का निर्देश दिया गया था. लेकिन, तबादले की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं की जा सकी है. उल्लेखनीय है कि मनरेगा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी प्रखंडस्तर पर मनरेगा पीओ की होती है. जिले में मनरेगा से संचालित कई योजनाओं में गड़बड़ी व अनियमितता की शिकायत के बाद यह निर्देश जारी किया गया था.
आधार लिंक में लाएं तेजी: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अब सभी सक्रिय जॉबकार्ड धारियों का बैंक खाता व आधार कार्ड जरूरी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 86245 सक्रिय जॉब कार्डधारी है, जिनमें अब तक सिर्फ 43527 मजदूरों का ही आधार लिंक हो पाया है. आधार लिंक कराने में मजदूरों में भी जागरूकता नहीं है.
वहीं, मनरेगा पीओ द्वारा भी इस कार्य में लापरवाही बरती गयी है. गौरतलब है कि बिना आधार मनरेगा योजनाओं में अब मजदूरों को काम तक नहीं मिलेगा. भुगतान भी नहीं होगा. डीएम ने इस कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें