Advertisement
सीएस ऑफिस पर बिजली चोरी का आरोप, काटा कनेक्शन
जेनेरेटर चलानेवाले की करतूत, चोरी से की जा रही थी बिजली की सप्लाइ सदर अस्पताल के जेनेरेटर एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज भभुआ कार्यालय : गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में बिजली चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सदर अस्पताल के परिसर में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय व यक्ष्मा विभाग में जेनेरेटर से बिजली सप्लाइ […]
जेनेरेटर चलानेवाले की करतूत, चोरी से की जा रही थी बिजली की सप्लाइ
सदर अस्पताल के जेनेरेटर एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज
भभुआ कार्यालय : गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में बिजली चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सदर अस्पताल के परिसर में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय व यक्ष्मा विभाग में जेनेरेटर से बिजली सप्लाइ देनेवाली एजेंसी नीलम प्रिंटर्स, औरंगाबाद के संचालक द्वारा चोरी से बिजली की सप्लाइ सिविल सर्जन कार्यालय व यक्ष्मा विभाग में की जा रही थी. जेनेरेटर का तेल बचाने व बिजली मीटर नहीं उठने की स्थिति में जेनेरेटर चला दिखा कर पैसा निकासी करने के इस खेल का भंडाफोड़ बिजली विभाग की छापेमारी में हुआ है.छापेमारी के बाद बिजली विभाग की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय व यक्ष्मा विभाग की बिजली काट दी है.
साथ ही, सदर अस्पताल में जेनेरेटर से सप्लाइ देनेवाली एजेंसी नीलम प्रिंटर्स पर 14 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना ठोंकते हुए प्राथमिकी भभुआ थाने में दर्ज करायी है. छापेमारी दल में शामिल सहायक अभियंता रंजन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में बिजली चोरी की सूचना प्राप्त होने पर कार्यपालक विद्युत अभियंता शिवशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी, तो पाया गया कि जेनेरेटर कमरे में मीटर बाइपास कर सीधे बिजली के पोल से चोरी कर बिजली ला वहां से सिविल सर्जन कार्यालय व यक्ष्मा विभाग में सप्लाइ दी गयी है.
ताकि, बिजली बिल न उठे और वहां बिजली की सप्लाइ भी होती रहे. बिजली बिल नहीं उठने की स्थिति में जेनेरेटर की सप्लाइ दिखा बिल भुगतान ले सके. छापेमारी दल ने उक्त चोरी को पकड़ने के बाद वहां से तार को भी जब्त कर सिविल सर्जन व यक्ष्मा विभाग की बिजली काट दी है. इधर, उक्त बिजली चोरी की जानकारी सिविल सर्जन या स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी को भी नहीं थी.
इसे जेनेरेटर संचालक की करतूत मानते हुए छापेमारी दल में शामिल सहायक अभियंता रंजन कुमार ने सदर अस्पताल में जेनेरेटर सप्लाई देनेवाली एजेंसी नीलम प्रिंटर्स औरंगाबाद पर 14 लाख 12 हजार का जुर्माना लगाते हुए भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी दल में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर प्रसाद, सहायक अभियंता रंजन कुमार, कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement