प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान को लेकर टॉपरों में उत्साह
31 Jul, 2017 11:11 am
विज्ञापन
एक अगस्त को लिच्छवी भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम मैट्रिक व इंटर में टॉप थ्री व सीबीएसइ में टेन सीजीपीए लानेवालों का होगा सम्मान भभुआ नगर : प्रतिभाएं छिपाये नहीं छिपती, एक दिन खुद-ब-खुद लोगों के बीच आ ही जाती है. प्रभात खबर समय-समय पर ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए […]
विज्ञापन
एक अगस्त को लिच्छवी भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम
मैट्रिक व इंटर में टॉप थ्री व सीबीएसइ में टेन सीजीपीए लानेवालों का होगा सम्मान
भभुआ नगर : प्रतिभाएं छिपाये नहीं छिपती, एक दिन खुद-ब-खुद लोगों के बीच आ ही जाती है. प्रभात खबर समय-समय पर ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा है. एक अगस्त को शहर के लिच्छवी भवन में वर्ष 2017 में हुई मैट्रिक इंटर की परीक्षा में अपने विद्यालय में टॉप थ्री में जगह बनानेवाले जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
सम्मान समारोह में अपने विद्यालय में टॉप करनेवाले छात्र-छात्राओं को डीएम व एसपी सहित शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा एक अगस्त को लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह दिख रहा है. कार्यक्रम में आने से पहले टॉपर स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन बनाये गये काउंटर पर कराना होगा.
टेन सीजीपीए लानेवाले सभी छात्रों का होगा सम्मान
वर्ष 2017 में मैट्रिक व इंटर की तीनों संकाय कला, वाणिज्य व विज्ञान में जिले में सभी विद्यालयों के टॉप थ्री छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना है.
इसके अतिरिक्त सीबीएसइ बोर्ड के तहत 2017 में 10वीं की परीक्षा में टेन सीजीपीए लानेवाले सभी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं सीबीएसइ बोर्ड के तहत प्लस टू के परीक्षा में अपने विद्यालय में टॉप थ्री में जगह बनानेवाले छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा. प्रभात खबर कार्यालय को काफी संख्या में टॉपरों की सूची उपलब्ध हो चुकी है.
अपना रजिस्ट्रेशन करा लें : प्रतिभा सम्मान के लिए सभी स्कूलों को फॉर्मेट उपलब्ध कराया जा चुका है. बिहार बोर्ड व आइसीएसइ बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूल 10वीं के तीन और 12वीं के तीनों संकायों के टॉप थ्री विद्यार्थियों की सूची भेज सकते हैं. सीबीएसइ स्कूलों में 10वीं के 10 सीजीपीए व 12वीं के तीनों संकायों के टॉप थ्री छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही जिले के सभी विद्यालयों के वैसे छात्र जो अपने विद्यालय के टॉप थ्री में स्थान बनाया है, वे छात्र एक अगस्त को भभुआ लिच्छवी भवन में 10 बजे तक पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.
ये हैं हमारे सह प्रायोजक : कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे प्रायोजकों की भी विशेष भूमिका है, जिसमें मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद, चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल भभुआ, एसवीपी कॉलेज भभुआ, राजर्षि शारीवाहन कॉलेज भगवानपुर, राजशंकर बीएड कॉलेज बारे और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल भभुआ तालुका नगर का विशेष सहयोग है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










