Advertisement
चौक-चौराहे गंदगी व कूड़े से पटे
कुदरा. बाजार का हर चौक चौराहा गंदगी व कूड़े से पटा है. कूड़े से नालियां भरी पड़ी हैं. कूड़े के सड़न से हो रही बदबू से लोगों का जीना मुहाल है. सड़न व बदबू से महामारी जैसी बीमारी फैलने की आशंका जतायी जाती है. बरसात होने के कारण सड़क किनारे फेंके गये कूड़े पानी से […]
कुदरा. बाजार का हर चौक चौराहा गंदगी व कूड़े से पटा है. कूड़े से नालियां भरी पड़ी हैं. कूड़े के सड़न से हो रही बदबू से लोगों का जीना मुहाल है. सड़न व बदबू से महामारी जैसी बीमारी फैलने की आशंका जतायी जाती है. बरसात होने के कारण सड़क किनारे फेंके गये कूड़े पानी से भींग कर सड़ रहे हैं, जिससे सड़े हुए कूड़े में कीड़े पड़ गये हैं. इस महामारी युक्त गंदगी से प्रशासन बेखबर है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण शहर चारों तरफ गंदगी से पटा पड़ा है.
कुदरा बाजार की आबादी लगभग 25 हजार के पास होगी. यहां सफाईकर्मी का एक भी पद नहीं है. प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ेदान की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां के लोग अपने घरों का कूड़ा सड़कों के किनारे फेंक कर गंदगी फैलाते हैं, जिससे आम लोंगो को इस गंदगी से परेशानी होती है. प्रशासन के तरफ से कभी भी कूड़े का उठाव नहीं कराया जाता, जिसके कारण गंदगी बढ़ती जाती है.
लोग गंदगी के सड़न से मजबूर होकर रास्ते बदल कर जाने को विवश होते हैं. कुदरा पंजाब नेशनल बैंक के पास ओवरब्रिज के नीचे सर्विस सड़क पर बाजार के अधिकतर लोगों का कूड़ा फेंका जाता है, जिससे यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां के गंदगी व बदबू के कारण बैंक जानेवाले ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. सफाई को लेकर प्रतिनिधियों में भी कोई रुचि नहीं ली जाती, जिससे गंदगी पर कोई रोक या वैकल्पिक व्यवस्था की जाये.बोले अधिकारी : इस संबंध में बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि कूड़े कचरे के कारण गंदगी बढ़ी है. इसकी सफाई करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement