कलेर.
महेंदिया थाना क्षेत्र के बोधबिगहा गांव के समीप शनिवार देर रात एनएच-139 पर कार और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सदर अस्पताल अरवल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान महेंदिया थाना क्षेत्र के महावीरगंज निवासी रितेश कुमार (पिता- सत्येंद्र पासवान) के रूप में की गयी है. वह बाइक से किसी कार्य से बेलसार की ओर जा रहा था। इसी दौरान कलेर की ओर से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गयी. मामले की जानकारी देते हुए महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार सभी लोग मौके से फरार हो गये. कार को जब्त कर थाना लाया गया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोधबिगहा के पास यह सड़क ब्लैक स्पॉट बनती जा रही है. दो सप्ताह पहले भी इस मार्ग पर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

