मखदुमपुर.
सोमवार की देर शाम लगभग 8 बजे पटना–गया राष्ट्रीय मार्ग स्थित पलेया हांडा आहर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक और टेंपो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस भीषण हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान केवटार गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज कुमार मखदुमपुर बाजार से खरीददारी कर अपने घर लौट रहे थे. शाम के समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही सामान्य थी, लेकिन पलेया आहर के समीप पहुंचते ही उनकी बाइक की अचानक एक टेंपो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और बेहोशी की हालत में मखदुमपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्भाग्यवश रास्ते में ही पंकज कुमार ने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर फैल गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहन पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

