जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय हवाई अड्डा मार्ग पर एनिमल हॉस्पिटल के निकट गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे एक युवक की वाहन से कुचल कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजेश चंद्रवंशी (36 वर्ष) पुत्र जगदीश राम के रूप में हुई है. बताया गया कि राजेश अपने घर से पूजन सामग्री लेकर बाजार जा रहा था, तभी अचानक एक वाहन ने उसे कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक राजेश श्याम नगर मुहल्ले का निवासी था और पेंटर का काम करता था. वह अपने बाल-बच्चों का पालन-पोषण अकेले ही कर रहा था क्योंकि उसके बड़े भाई का दस वर्ष पूर्व निधन हो चुका था. राजेश की मृत्यु के बाद परिवार में कोई ऐसा नहीं बचा जो परिजनों का सहारा बन सके. दाह संस्कार करने वाला भी कोई नजदीकी परिवार सदस्य नहीं था, इसलिए मुहल्ले के लोगों ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया. इस घटना से पूरा श्याम नगर मुहल्ला शोकाकुल है. अति निर्धन परिवार अब भुखमरी की कगार पर है. मुहल्लावासियों ने जिला प्रशासन, सरकार और जिले के लोगों से परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील की है ताकि वे अपने जीवन यापन के लिए आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकें. इस दुखद घटना ने इलाके में गहरा संवेदना और चिंता का माहौल बना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

