जहानाबाद.
जिले के सदर अस्पताल स्थित दवा भंडारण कक्ष के ऊपर लगे एसी का दिनदहाड़े कंप्रेसर पाइप चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया है. पकड़ा गया चोर काको प्रखंड के नोनही का रहने वाला अंशु कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस पकड़कर नगर थाना लाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया चोर सदर अस्पताल के दवा भंडारण कक्ष के ऊपर छत में लगे एसी के कंप्रेसर पाइप खोलकर भागने की कोशिश कर रहा था तभी किसी स्वास्थ्य कर्मी की नजर पड़ गई और इसकी सूचना अस्पताल में मौजूद गार्ड कर्मियों को दिया गया जिसके बाद गार्ड ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ के बाद अस्पताल प्रबंधन के हवाले कर दिया जहां अस्पताल प्रबंधन ने नगर थाने की पुलिस को सूचित कर हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने चोर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि पकड़ा गया चोर के पास से एक कंप्रेसर पाइप जब्त किया गया है जिसके आधार पर पुलिस शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार चोर को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है. सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए चोर ने अस्पताल में मेंटेनेंस के काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ अन्य दो संदिग्ध का नाम बताया है जिसके इशारे पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताते चलें कि जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में कई जगहों से बीते कई माह से एसी एवं कंप्रेसर पाइप की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ नशेड़ी किस्म के युवक हैं जो इस तरह के छोटे-मोटे अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

