जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन में रविवार को असामाजिक तत्वों ने एक युवक को घेर कर मारपीट किया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के धनगावां का रहने वाला महावीश कुमार बताया जाता है. घायल युवक ने बताया है कि रविवार को वह फिदा हुसैन रास्ते से गुजर रहा था. इसी क्रम में आधा दर्जन की संख्या में रहे शरारती लड़कों ने एकाएक उन पर हमला कर दिया और कड़ा व हंटर से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. मारपीट के दौरान वह जान बचाने के लिए एक दुकान में छुप गया. इसके बाद शरारती तत्व फरार हो गया. युवक ने बताया है कि मारपीट करने में उनके गांव का भी एक लड़का शामिल था जिनके साथ आये हमलावरों ने हंटर व कडा से बेरहमी से मारपीट किया जिससे उनके सिर फट गया और बाएं हाथ में कई जगहों पर जख्म के निशान बन गया हैं. फिलहाल शिकायतकर्ता ने एससी-एसटी थाने में शिकायत देकर मारपीट करने में शामिल रहे शरारती तत्व की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भी घायल युवक के गांव के ही एक लड़के के साथ शरारती तत्वों ने फिदा हुसैन रोड में ही मारपीट की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

