घोसी
. उदेरास्थान हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर डहरपुर गांव के समीप कार व बाइक के सीधे टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृतक बाइक चालक युवक चुनुकपुर गांव के विनोद विंद का पुत्र विनय विंद 17 वर्ष बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक पर सवार होकर घोसी बाजार की ओर से अपने घर जा रहा था तभी उत्तर दिशा की ओर से आ रही कार से सीधे टक्कर हो गयी जिसमें बाइक चालक विनय विंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि कार चालक अपने कार छोड़कर भागने में सफल हो गया. घटना की जानकारी पाकर घोसी थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने अपने दल – बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को उठाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है जिससे वाहनों का आवागमन बंद है. संवाद प्रेषण तक शव नहीं उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

